scriptकटे वृक्षों के मिले निशां | Nishan had cut trees | Patrika News

कटे वृक्षों के मिले निशां

locationबांसवाड़ाPublished: May 29, 2015 01:28:00 am

मंगलिया दईडा वन क्षेत्र में सागवान
के वृक्ष की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग ने गुरूवार को क्षेत्र का दौरा

banswara

banswara

बड़ोदिया।मंगलिया दईडा वन क्षेत्र में सागवान के वृक्ष की अवैध कटाई के मामले में वन विभाग ने गुरूवार को क्षेत्र का दौरा किया। यहां वृक्षों की कटाई आस-पास के ग्रामीणों द्वारा सिर्फ जलाऊ लकड़ी के लिए करना सामने आया।


यहां वन विभाग व पुलिस दल को छोटे बड़े कई वृक्ष कटे हुए मिले। मौके से ग्रामीण भाग निकले तथा कुछेक का कहना था कि सभी ने वृक्ष काटे हैं इसलिए प्रत्येक घर की तलाशी कर इन पर कार्रवाई की जाए।

इस पर क्षेत्रीय वन


अधिकारी बागीदौरा किशोरसिंह व बड़ोदिया चौकी प्रभारी लालसिंह तथा सरपंच बहादूरसिंह ने ग्रामीणों से प्रशासन के सहयोग की
बात कही।

कार्रवाई होगी

मंगलिया दईड़ा वन क्षेत्र में सागवान के हजारों पेड़ों की कटाई हुई है। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई करेंगे। फिलहाल गश्त बढ़ा दी है।
किशोरसिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी बागीदौरा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो