script

कोलकाता: पार्क स्ट्रीट गैंगरेप में दोषियों को 10 साल की सजा, चलती कार में किया था RAPE

Published: Dec 11, 2015 05:52:00 pm

पार्क स्ट्रीट सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए सभी तीन
अभियुक्तों को अदालत ने शुक्रवार को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है।

पार्क स्ट्रीट सामूहिक दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराए गए सभी तीन अभियुक्तों को अदालत ने शुक्रवार को 10 साल कारावास की सजा सुनाई है। सत्र न्यायालय के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश चिरंजीव भट्टाचार्य ने रुमन खान, नासिर खान और सुमित बजाज पर एक-एक लाख रुपए जुर्माना भी लगाया है।

वकील ने बताया, ‘सभी पहलुओं पर विचार के बाद न्यायाधीश ने प्रत्येक दोषी को 10 साल कारवास की सजा सुनाई है और एक लाख रुपए जुर्माना लगाया है। सजा के दौरान कोई गड़बड़ी करने पर दोषियों को छह महीने अतिरिक्त सश्रम कारावास की सजा काटनी होगी।’

कोलकाता के पार्क स्ट्रीट इलाके में पांच फरवरी, 2012 को हथियार का भय दिखाकर एंग्लो-भारतीय महिला के साथ चलती कार में दुष्कर्म किया गया था। दुष्कर्म के बाद महिला के साथ मारपीट की गई और उसे चलती कार से फेंक दिया गया था। महिला को उस वक्त अगवा कर लिया गया था, जब वह पार्क स्ट्रीट के नाइट क्लब से बाहर निकली ही थी।





ट्रेंडिंग वीडियो