scriptमतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पम्प पर लगाई होर्डिंग, बाटे जा रहे पम्पलेट  | Voter awareness billboards installed at petrol pump | Patrika News

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पेट्रोल पम्प पर लगाई होर्डिंग, बाटे जा रहे पम्पलेट 

locationबाराबंकीPublished: Jan 18, 2017 03:48:00 pm

बाराबंकी के स्वास्तिक पेट्रोल पम्प पर एक ऐसी ही होर्डिंग लगायी गयी है

barabanki

barabanki

बाराबंकी। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जहा प्रशासन कई प्रकार से प्रचार प्रसार कर रहा है तो वही पेट्रोल पम्प पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए होर्डिंग लगाई गई है जिसमे मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है और मतदान की तारीख भी लिखी गयी है जिससे मतदाताओ को मतदान का दिन याद रहे 

बाराबंकी के स्वास्तिक पेट्रोल पम्प पर एक ऐसी ही होर्डिंग लगायी गयी है जिसमें मतदाता जागरूक अभियान को दर्शाया गया है। वहीं पम्प पर आने वाले ग्राहकों को भी पम्पलेट दिए जा रहे हैं जिससे लोगों को अपने मताधिकार के बारे में जानकारी हो सके और अधिक से अधिक संख्या में मतदान हो सकें। लोगों का कहना है कि इस पेट्रोल पम्प पर हर बार चुनाव में लोगों को जागरूक करने के लिए इसी प्रकार सराहनीय कार्य किये जाते है इससे लोगो को काफी सहूलियत भी मिलती है। 

पम्प के मालिक दीपक जैन ने बताया कि उनके सभी पम्पो पर इसी तरह की होर्डिंग लगाई गई है और पम्पलेट भी बाटे जा रहे हैं। लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि वोट का प्रतिशत पिछले चुनाव की अपेक्षा बढ़ जाये। साथ ही लोगों के लिए लकी ड्रा भी किया जायेगा जिसमें मतदाता ही भाग लेंगे और उन्हें कई प्रकार के इनाम भी दिए जाएंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो