scriptमानव रहित क्रॉसिंग पर अबतक 21 लोगों की मौत | Collision between train and car, one dead | Patrika News
बरेली

मानव रहित क्रॉसिंग पर अबतक 21 लोगों की मौत

इज्जतनगर-मुरादाबाद रेल मंडल परिक्षेत्र में आने वाले मानव रहित क्रॉसिंग पर गत डेढ़ साल में 21 लोगों ने अपनी जिंदगियां गंवा दी है।

बरेलीMay 04, 2015 / 09:45 am

Juhi Mishra

railway

railway

बरेली। इज्जतनगर-मुरादाबाद रेल मंडल परिक्षेत्र में आने वाले मानव रहित क्रॉसिंग पर गत डेढ़ साल में 21 लोगों ने अपनी जिंदगियां गंवा दी है। इन घटनाओं के बाद भी रेल प्रशासन इस ओर कोई पुख्ता कदम नहीं उठा रहा है। शुक्रवार को भी यहां एक कार रेल की चपेट में आ गई, जिसमें एक जान जा चुकी है।

जानकारी के अनुसार भोजीपुरा में शुक्रवार को ही बरेली-लालकुआं ट्रैक की मानव रहित क्रॉसिंग पर एक कार ट्रेन की चपेट में आ गई। जिसमें सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है। साथ ही इसी हादसे में एक सवारी ने अपना दम तोड़ दिया है।

आंकड़ों की मानें तो यहां हादसे हैं कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं तो वहीं रेलवे प्रशासन में गत 15 साल से क्रॉसिंगों को सुरक्षित करने की योजनाएं कागजों में दौड़ रही हैं। यदि कार्य कुछ इसी प्रकार चलता रहा तो यहां कोई बड़ा होने में देर नहीं लगेगी, जिसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की ही होगी।

Home / Bareilly / मानव रहित क्रॉसिंग पर अबतक 21 लोगों की मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो