scriptदेखिए ‘प्रभु’ इस रिश्वतखोर टीसी की करतूत | Grafter Railway TC video | Patrika News
बरेली

देखिए ‘प्रभु’ इस रिश्वतखोर टीसी की करतूत

रेलवे में टीसी की रिश्वतखोरी से सब वाकिफ हैं, ऐसा  ही एक रिश्वतखोर टीसी रिश्वत लेते हुए कैमरे में हो गया।

बरेलीMay 11, 2016 / 10:16 pm

amit sharma

Grafter Railway TC video

Grafter Railway TC video

पीलीभीत। रेलवे को भले ही कैबिनेट मंत्री सुरेश प्रभु तमाम सौगातें दे रहे हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी ना हो। लेकिन निचले स्तर भ्रष्टाचार अभी भी जारी है।

पीलीभीत-मैलानी के बीच चलने वाली पैसेन्जर रेल गाडी गाडी नं0 52221 में टी.सी. धडल्ले से उगाही कर रहे हैं और रेलवे को भी बिना रसीद काटे चूना लगा रहे हैं। ऐसे में सुरेश प्रभु के सपने को चूर-चूर करते इस टीसी की करतूत कैमरे में कैद हो गई। पीलीभीत रेलवे जंक्शन पर तैनात यह टीसी कमल कुमार खुलेआम यात्रियों के सामने इस महिला से बिना टिकट होने पर 200 रूपए लेता है और बिना रसीद काटे अपनी जेब में रखकर चल देता है। लेकिन उसकी इस करतूत को एक यात्री ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

देखें वीडियो


Hindi News/ Bareilly / देखिए ‘प्रभु’ इस रिश्वतखोर टीसी की करतूत

ट्रेंडिंग वीडियो