script

भारत में लाॅन्च हुर्इ बहुप्रतिक्षित एपल वाॅच, हैरान रह जाआेगे कीमत सुनकर

Published: Nov 06, 2015 03:33:00 pm

एपल वाॅच देश भर में स्थित कंपनी के 100 शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।




अमरीकन टेक कंपनी एपल ने शुक्रवार को बहुप्रतिक्षित गैजेट एपल वाॅच को भारत में लाॅन्च कर दिया है। एपल की ये वाॅच बाजार में 30,990 रुपए से लेकर 9.9 लाख रुपए प्रति युनिट उपलब्ध होगी।

एपल ने वाॅच के तीन वेरिएंट उतारे हैं जो दो डिस्प्ले साइज 38mm आैर 42mm में उपलब्ध करवाए गए हैं। ग्राहकों को खरीदने के लिए एपल वाॅच के 40 अलग-अलग काॅम्बिनेशन्स मिलेंगे।

38mm आैर 42mm कैटेगिरी में सिल्वर एलुमिनियम केस आैर व्हाइट स्पोर्ट बैंड वाली एपल वाॅच की शुरूआती कीमत क्रमशः 30,900 रुपए व 34,900 रुपए है आैर स्टेनलैस स्टील केस व व्हाइट स्पोर्ट बैंड वाली एपल वाॅच की शुरूआती कीमत क्रमशः 48,900 रुपए व 52,900 रुपए रखी गर्इ है।

apple watch

इसी तरह 38mm आैर 42mm कैटेगिरी में 18 कैरेट रोज गोल्ड केस आैर व्हाइट स्पोर्ट बैंड वाली एपल वाॅच के प्रीमियम माॅडल की कीमत क्रमश : 8.2 लाख रुपए व 9.9 लाख रुपए है।

एपल वाॅच देश भर में स्थित कंपनी के 100 शोरूम पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
apple watch


एपल वाॅच से काॅल करना व रिसीव करना, र्इमेल पढ़ना, म्यूजिक कंट्रोल, फोटो खींचना, फिटनेस ट्रैक करना जैसे जरूरी काम किए जा सकते हैं।



ट्रेंडिंग वीडियो