scriptकलक्टर: कितना रक्त खराब हुआ? पीएमओ: तीन महीने में 97 यूनिट | Collector: How bad blood? PMO: 97 units in three months | Patrika News

कलक्टर: कितना रक्त खराब हुआ? पीएमओ: तीन महीने में 97 यूनिट

locationबाड़मेरPublished: Aug 25, 2015 06:42:00 am

जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे 20 दिन में 28 यूनिट रक्त को
अवैध तरीके से निस्तारित करने, ऑनलाइन व मेनुअल रिकॉर्ड में 47 यूनिट

Barmer news

Barmer news

बाड़मेर। जिले के सबसे बड़े राजकीय अस्पताल स्थित ब्लड बैंक मे 20 दिन में 28 यूनिट रक्त को अवैध तरीके से निस्तारित करने, ऑनलाइन व मेनुअल रिकॉर्ड में 47 यूनिट का अन्तर होने के साथ अन्य अनियमितताएं उजागर होने के बाद जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने सोमवार को राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक का औचक निरीक्षण किया।

सुबह साढे दस बजे कलक्टर सीधे प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. बी एल मंसुरिया के कक्ष में पहुंचे। यहां पर ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. मोतीलाल खत्री से करीब आधे घंटे तक मामले की जानकारी लेने के बाद सीधे ब्लड बैंक गए। कलक्टर के सवाल पर पीएमओ ने स्वीकार किया कि जून से अब तक खराब हुआ 97 यूनिट रक्त निस्तारित किया गया है।

मरीज की तबीयत बिगड़ी तो पता चला

पीएमओ कक्ष की बातचीत
कलक्टर- कैसे हुआ ब्लड खराब?
पीएमओ- समस्या तापमान व व्यवस्थाओं को लेकर हुई है।
कलक्टर- आपको कब चला इसका पता?
पीएमओ- 5 अगस्त को हमें इसका पता चला, इसके बाद पुराने ब्लड को अलग कर नए आने वाले रक्त का प्रयोग किया गया।
कलक्टर- आपने पीएमओ का चार्ज कब लिया?
पीएमओ- 19 अगस्त को
कलक्टर- पहले इस तरह की समस्या कब आई?
पीएमओ- पिछले 16 साल से ऎसी समस्या नहीं आई है। यहां पर दो फ्रिजो में 600 यूनिट की क्षमता है।
कलक्टर- यहां पर कितना स्टाफ है?
पीएमओ- एक इंचार्ज व तीन टैक्नीशियन हैं।
कलक्टर- मामले का जिम्मेदार कौन है?
पीएमओ- ब्लड बैंक के नियमित व वरिष्ठ कार्मिक।
कलक्टर- खराब हुआ ब्लड कितने मरीजों को चढ़ाया?
पीएमओ- किसी को नहीं।
कलक्टर- खराब होने का आपको पता कैसे चला?
पीएमओ- वार्ड में 8 अगस्त को किसी मरीज के चढ़ने पर यह समस्या सामने आई।
कलक्टर – इसका पता कब चला?
पीएमओ- 8 अगस्त को ही।
कलक्टर- अब फ्रिज की क्या स्थिति है?
पीएमओ- दोनों फ्रिज चालू हालत में है।
कलक्टर- अब तक कितना ब्लड खराब हुआ है?
पीएमओ- जून माह में 54, जुलाई में 15 व अगस्त में अब तक 28 यूनिट निस्तारित किया गया।
कलक्टर- वर्तमान में क्या स्थिति है?
पीएमओ- यहां पर स्टॉक में 151 यूनिट ब्लड हैं जिसमें से 5-6 ब्लड हिमोलाइज भी हो सकते हैं।
कलक्टर-वार्ड में शिकायत वाले ब्लड की जांच करवाई?
पीएमओ- जांच की गई जो सही पाई गई।

ब्लड बैंक के निरीक्षण के दौरान बातचीत
पता नहीं, कैसे खराब हो गया : ब्लड बैंक प्रभारी
कलक्टर- रक्त बैंक के नियम व प्रावधान क्या है?
पीएमओ- डेढ माह पहले गाजियाबाद से जांच के लिए जो दल आया था, उसने स्वीकृत किया है।
कलक्टर- इस एसी को ऑन करो।
एसी ऑन नहीं हुआ तो कलक्टर बोले- इसका कम्प्रेशर काम नहीं कर रहा है।
कलक्टर- कौनसा फ्रिज कब खराब हुआ?
प्रभारी- यह फ्रिज 20 जुलाई को खराब हुआ जो 27 तक सही करवा दिया गया था।
कलक्टर – इसका तापमान कितना रहना चाहिए।
प्रभारी- इसका तापमान 2 से 8 डिग्री सेन्टिग्रेड रहना चाहिए।
कलक्टर- फ्रिज खराब कैसे हुआ व उस दिन कितना स्टॅाक था?
प्रभारी- बारिश के कारण खराब हुआ, उस दिन 251 यूनिट ब्लड का संग्रहण था।
कलक्टर- बड़ी मात्रा में ब्लड खराब कैसे हो गया?
प्रभारी- यह तो हमें भी समझ में नहीं आया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो