scriptपाक नागरिक से संयुक्त पूछताछ | Pakistani citizen joint inquiry | Patrika News
बाड़मेर

पाक नागरिक से संयुक्त पूछताछ

अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर
रविवार दोपहर भारतीय सीमा में आए पाक नागरिक से सोमवार को विभिन्न सुरक्षा
एजेन्सियों ने बाड़मेर में पूछताछ शुरू की।

बाड़मेरJul 07, 2015 / 03:16 am

कमल राजपूत

Badmer news

Badmer news

बाड़मेर। अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर रविवार दोपहर भारतीय सीमा में आए पाक नागरिक से सोमवार को विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों ने बाड़मेर में पूछताछ शुरू की। पाक नागरिक का रवैया मानसिक विक्षिप्त जैसा रहा। लिहाजा कोई उल्लेखनीय जानकारी नहीं मिली। डीआईजी बीएसएफ प्रतुल्ल गौतम ने बताया कि बीकेडी (भभूते की ढाणी) बोओपी क्षेत्र में रविवार को अंतररराष्ट्रीय सीमा पार कर पाकिस्तान की ओर से चार जने आए। इसमें तीन जने वापस पाक सीमा में भाग गए। एक जना अंतरराष्ट्रीय सीमा व तारबंदी के बीच पकड़ा गया।

उसने अपना नाम सिकंदर पुत्र हाजी रहमतुल्ला निवासी सोनराणी पाकिस्तान बताया। बीएसएफ ने उसे पुलिस को सुपुर्द किया। सोमवार दोपहर बाद बींजराड़ थाना पुलिस पाक नागरिक सिकंदर को संयुक्त पूछताछ के लिए बाड़मेर लेकर पहुंची। संयुक्त पूछताछ केन्द्र में विभिन्न सुरक्षा एजेन्सियों ने उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ में पाक नागरिक ने सहयोग नहीं किया। उसका रवैया मानसिक विक्षिप्त जैसा रहा। उसके अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के उद्देश्य की जानकारी नहीं मिल पाई। मंगलवार को सुरक्षा एजेन्सियों उससे पूछताछ जारी रखेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो