scriptसंकुल स्तरीय खेल में 300 खिलाडि़यों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चहरे | Jagdalpur : 300 players showed talent level game packages, open face, having received awards | Patrika News

संकुल स्तरीय खेल में 300 खिलाडि़यों ने दिखाई प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चहरे

locationबस्तरPublished: Oct 27, 2016 10:53:00 am

Submitted by:

Ajay shrivastava

तीन दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का समापन अवसर पर विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार का वितरण किया गया। इसमें 300 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया।

having received awards

having received awards

जगदलपुर. तीन दिवसीय संकुल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन धरमपुरा माध्यमिक शाला में किया गया। इसमें 300 खिलाडि़यों ने हिस्सा लिया। बुधवार को समापन अवसर पर विजेता खिलाडि़यों को पुरस्कार का वितरण किया गया।

तीन दिवसीय खेलों में कबड्डी, खोखो, दौड़, वॉलीबॉल का आयोजन किया गया। पुरस्कार पाकर खिलाडि़यों के चहरे खिले हुए नजर आए। समापन अवसर पर राज्य क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव व मुख्य अतिथि आनंद मोहन मिश्रा ने कहा कि खेल में आज बहुत अवसर है।

खेल में भी करियर बनाया जा सकता है। खेल के साथ-साथ पढ़ाई भी जारी रखे। खेल जितना महत्वपूर्ण है, पढ़ाई भी उतनी जरूरी है। ऑल राउंडर बनने का प्रयास करें। इसके अलावा अन्य वक्ताओं ने भी खेल के महत्व पर जोर दिया। इस अवसर पर संकुल समन्वयक किरण मुखर्जी, प्रधान अध्यापक अघनपुर योगेश्वर मिश्राम, शिक्षक सुनील बघेल, गणेश राम भगत, नागेश वंशी, के नागेश आदि उपस्थित थे।

ये रहे प्रतियोगिता के परिणाम
खोखो बालक : प्रथम डीएनके धरमपुरा, द्वितीय नवीन अघनपुर
खोखो बालिका : माध्यमिक शाला कंगोली, माध्यमिक शाला अघनपुर
कबड्डी बालिका : प्रथम एमएस कंगोली, द्वितीय एमएस अघनपुर
कबड्डी बालक : प्रथम एसएस अघनपुर, द्वितीय नवीन एमएमस धरमपुरा
वॉलीबॉल बालक : एमएस ग्रामीण धरमपुरा, द्वितीय एमएस कंगोली
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो