scriptअस्पताल में बीमार छात्रावासी बच्चों की बढ़ी संख्या | Jagdalpur : In the hospitl sick children of hostel increase | Patrika News
बस्तर

अस्पताल में बीमार छात्रावासी बच्चों की बढ़ी संख्या

मानसून में आए दिन हो रहे बदलाव के चलते भानपुरी इलाके में उल्टी-दस्त,
टाइफाइड, बुखार के मरीजों की अस्पताल में संख्या बढऩे लगी है। इसमें
छात्रावास में रहने वाली छात्राएं भी शामिल हैं।

बस्तरSep 21, 2016 / 11:54 pm

Ajay shrivastava

 typhoid

diarrhea

भानपुरी. मानसून में आए दिन हो रहे बदलाव के चलते भानपुरी इलाके में उल्टी-दस्त, टाइफाइड, बुखार के मरीजों की अस्पताल में संख्या बढऩे लगी है। इसमें छात्रावास में रहने वाली छात्राएं भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार भानपुरी सहित फरसागुड़ा, विश्रामपुरी, बेसोली, बाकेल, कुंगारपाल, सोरगांव, चपका आदि इलाकें के कन्या व बालक छात्रावास के बच्चे मौसमी बीमारियों की चपेट में हैं। इन दिनों उल्टी दस्त के अलावा वायरल व डायरियों से पीडि़त छात्रावासी विद्यार्थी इलाज के लिए रोजाना भानपुरी सिविल अस्पताल आ रहे हैं। मरीजों की संख्या को देखते हुए यहां डॉक्टरों की टीम बनाई गई है, जो 24 घंटे तैनात रहते हैं।

हर दिन 100 से अधिक पंजीयन
सिविल अस्पताल में हर दिन 100 से अधिक ओपीडी में पंजीयन हो रहे हैं। डॉक्टर के मुताबिक मौसम में बदलाव के चलते हर साल इस समय मरीजों की संख्या बढ़ जाती है। इसमें बच्चे व वृद्ध अधिक होते हैं। हालांकि दवाइयों को लेकर किसी भी मरीज ने शिकायत नहीं की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो