scriptअब 26 वार्डों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाएगी मोबाइल मेडिकल यूनिट | Jagdalpur : Now carry the mobile medical units and medical facilities in 26 wards | Patrika News
बस्तर

अब 26 वार्डों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाएगी मोबाइल मेडिकल यूनिट

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन कार्यक्रम के तहत एक से 31 दिसंबर तक होगी स्वास्थ्य की जां

बस्तरDec 01, 2016 / 11:58 am

Ajay shrivastava

Will be brought

Patients health test

जगदलपुर. राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत चलित चिकित्सा इकाई के माध्यम से जगदलपुर शहर के 26 वार्डों में चिकित्सा सुविधा पहुंचाई जाएगी।

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के शहरी कार्यक्रम प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 दिसम्बर को अंबेडकर वार्ड 29 में रैन बसेरा के पास, पासवान घर के सामने, 2 को डॉ. अब्दुल कलाम वार्ड 40 में शंकर मंदिर के पास,भवानी चैक के पास, 3 को गंगा नगर वार्ड 23 में शीतला होटल के पीछे, गंगा मुण्डा तालाब के पास, 5 को मोतीलाल नेहरू वार्ड 15 में कामेश्वर गली, एलआईसी भवन के पास, 6 को अनुकूल देव वार्ड 31 में काली मंदिर के पास, बगीचा पारा स्कूल के पास, 7 को संजय गांधी वार्ड 34 में रेलवे कॉलोनी, राम मंदिर के पास, 8 को पं.श्याम प्रसाद मुखर्जी वार्ड 32 में केन्द्रीय विद्यालय के पीछे अटल आवास, सनसिटी अटल आवास, 9 को संतोषी वार्ड 27 में सोनार पारा, चर्च घेरा पारा, 10 दिसम्बर को मदर टेरेसा वार्ड 26 तिरंगा चैक गली, मिशन स्कूल के पीछे, 12 को राजीव गांधी वार्ड 33 को हाउसिंग बोर्ड एलआईसी क्वाटर के सामने, आकाश नगर पारा, 14 को गुरू घासीदास वार्ड 28 में माडिय़ा चैक पारा, कोसा सेन्टर के पास, 15 को जवाहर नगर वार्ड 24 में काली मंदिर के पास, अभिनंदन पार्क गली, 16 को दंतेश्वरी वार्ड 20 में गुरू घासीदास मंदिर, बैला बाजार पाराए ब्राम्हण पारा भट्टी रोड, बैला बाजार, 17 को छत्रपति शिवाजी वार्ड 35 में मलेरिया ऑफिस के पास, बस्तर परिवहन संघ के पास, 19 को लाल बहादुर शास्त्री वार्ड 8 में वेंकट गली पारा, आंगनबाड़ी पारा, 20 को भगतसिंग वार्ड 6 में सामुदायिक भवन के पास, भगत सिंह स्कूल के पास, 21को पं. सुन्दरलाल शर्मा वार्ड 32 में रेलवे कॉलोनी के पास, अटल आवास, 22 को गुरू गोविंद सिंह वार्ड 36 में नाका पारा, खपरा भट्टी पारा, 23 को रमैया वार्ड 17 में प्रकाश चैक झाकी गली के पास, काली मंदिर के पास, 24 को भैरमदेव वार्ड 4 में कैदीबाडीए महादेव घाटए 26 को इंदिरा वार्ड 16 में गरीब बस्ती दलपत सागर के पास, संजय बाजार, होटल आकांक्षा रोड।

27 को शहीद गुण्डाधुर वार्ड 45 में साकेत कॉलोनी, डीबीएस स्टडी हाउस के सामने, 28 को शांति नगर वार्ड 25 में रैन गली पारा, गोयल धर्मशाला के सामने, 29 को प्रवीर चंद्र वार्ड 1 में कोहकापाल, पनारापारा स्कुल के पीछे, 30 ,को वीर सावरकर वार्ड 5 में भंगा राम चौक बांसमुण्डा पारा(शीतला मंदिर के पास) 31 दिसम्बर को अटल बिहरी वाजपेई वार्ड 38 में दुर्गा मंडप के पास, वृद्वा आश्रम धरमपुरा के पास मोबाइल मेडिकल यूनिट के माध्यम से मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो