scriptएनएसएस ने निकाला तिरंगा मार्च, लगे भारत माता के जयकारे | Jagdalpur : NSS did the tricolor march began Bharat Mata Jaykare | Patrika News

एनएसएस ने निकाला तिरंगा मार्च, लगे भारत माता के जयकारे

locationबस्तरPublished: Aug 22, 2016 08:04:00 pm

Submitted by:

Ajay shrivastava

बस्तर विश्वविद्यालय और एनएसएस के यूनिट्स ने विश्वविद्यालय के
अकादमिक भवन से तिरंगा मार्च निकाली। भारत माता के जयकारे लगाते हुए
यूनिट्स ने उत्साह दिखाया।

NSS did the tricolor march

NSS did the tricolor march

जगदलपुर. बस्तर विश्वविद्यालय और एनएसएस के यूनिट्स ने विश्वविद्यालय के अकादमिक भवन से तिरंगा मार्च निकाली। भारत माता के जयकारे लगाते हुए यूनिट्स ने उत्साह दिखाया।

70 वां स्वतंत्रता दिवस पखवाड़े 9 से 23 अगस्त तक मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। तिरंगा मार्च अकादमिक भवन से पीजी कॉलेज, चित्रकोट रोड, इंजीनियरिंग कॉलेज, नवोदय विद्यालय होते हुए वापस बस्तर विवि पहुंची, तिरंगा मार्च यहां सभा के रूप में परिवर्तन हो गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धर्मपाल सैनी ने कहा कि युवाओं को अपने देश प्रति प्रेम बनाए रखना चाहिए। कुछ एेसा युवाओं को करके दिखाना चाहिए, जिससे देश का भी नाम हो और खुद की भी पहचान बने। पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी आगे आना होगा। देश हित सबसे उपर होना चाहिए।

कुलपति एनडीआर चंद्रा ने कहा कि सभी को देश के प्रति सम्मान की भावना बनाई रखनी चाहिए। देश के लिए कुछ करने के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए। देश सबसे बड़ा होता है। इस अवसर पर कुलसचिव एसपी तिवारी, डॉ अनुपम तिवारी, शोभाराम डहरिया, डॉ डीएल पटेल और प्राध्यापक व एनएसएस के विद्यार्थी उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो