scriptछोटे भवन में बैंक, ग्राहकों की लग रही कतार | Jagdalpur : Small house bank customers queue look | Patrika News
बस्तर

छोटे भवन में बैंक, ग्राहकों की लग रही कतार

इलाके में इकलौता राष्ट्रीयकृत बैंक एसबीआई होने से इन दिनों त्यौहारी सीजन
के चलते ग्राहकों की कतार लग रही है। छोटा भवन होने से यहां समस्या और बढ़
गई है।

बस्तरOct 23, 2016 / 11:44 pm

Ajay shrivastava

 Of inconvenience

Of inconvenience

भानपुरी. इलाके में इकलौता राष्ट्रीयकृत बैंक एसबीआई होने से इन दिनों त्यौहारी सीजन के चलते ग्राहकों की कतार लग रही है। छोटा भवन होने से यहां समस्या और बढ़ गई है।

लोगों को बैठने के लिए जगह नहीं मिलने से बाहर रहकर इंतजार करते हैं। कई बार तो लोगों की कतार हाईवे तक पहुंच जाती है, जिससे दुर्घटना की आशंका रहती है।

क्षेत्र में एक ही बैंक होने के चलते लोग मनरेगा, छात्रवृत्ति, वेतन भुगतान के लोग पहुंच रहे हैं। बैंक में जगह की कमी होने के चलते कई दफे लोगों को बाहर बैठना पड़ता है।

वहीं कई ग्राहक पास के दुकानों में बैठ कर अपनी बारी का इंतजार करते हैं। स्थान छोटा पडऩे के कारण ज्यादा कुर्सियां भी नहीं आ पाती। गांव से आए ग्राहकों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है।

बैंक कर्मियों का कहना है कि किराए के मकान में बैंक शाखा संचालित है, इसलिए ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि भानपुरी में इस बैंक के अलावा एकमात्र सहकारी बैंक है। इससे काम का दबाव अधिक है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो