scriptपेरिस में नरेन्द्र मोदी ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का आह्वान किया | Narendra Modi calls for Reduction in carbon emissions | Patrika News

पेरिस में नरेन्द्र मोदी ने कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का आह्वान किया

Published: Dec 01, 2015 04:49:00 am

Submitted by:

Ambuj Shukla

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित देशों से कार्बन
उत्सर्जन में कमी लाने का आह्वान करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु
परिवर्तन शिखर सम्मेलन में किसी भी समझौते पर पहुंचने का आधार हमारी समानता
के सिद्धांत के साथ अलग अलग जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रतिप्
रतिबद्धता का होना चाहिये।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विकसित देशों से कार्बन उत्सर्जन में कमी लाने का आह्वान करते हुए कहा कि संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन शिखर सम्मेलन में किसी भी समझौते पर पहुंचने का आधार हमारी समानता के सिद्धांत के साथ अलग अलग जिम्मेदारियों को पूरा करने के प्रतिप् रतिबद्धता का होना चाहिये।

कॉन्फ्रेस ऑफ पार्टिज (सीओपी 21) को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा ”यह केवल ऐतिहासिक जिम्मेदारी का सवाल नहीं है।

विकसित देशों के पास कार्बन उत्सर्जन में कमी करने का अधिक विकल्प है। हम उम्मीद करते हैं कि विकसित देश महत्वाकांक्षी लक्ष्य तय करेंगे और उन्हें हासिल करेंगे क्योंकि उनमें प्रभावों को सहन करने की अधिक गुंजाइश है।

मोदी ने कहा कि लोकतांत्रिक भारत को सवा अरब लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए तेजी से आगे बढऩा होगा, जिनमें से 30 करोड़ लोगों तक आज भी उर्जा की पहुंच ही नहीं है। उन्होंने कहा ”हम 2030 तक 2005 के मुकाबले 35 टन तक कार्बन उत्सर्जन कम करेंगे।

2030 तक हमारी ऊर्जा जरूरतों का 40 प्रतिशत अक्षय ऊर्जा से पूरी होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो