scriptभारतीय सेना ने नवरात्र के पहले आखिर क्यों शुरु कर दी शक्ति की उपासना | Jagdalpur : Why is the Indian Army started before Navratri Shakti worship | Patrika News

भारतीय सेना ने नवरात्र के पहले आखिर क्यों शुरु कर दी शक्ति की उपासना

locationबस्तरPublished: Sep 29, 2016 09:25:00 pm

Submitted by:

Ajay shrivastava

बस्तर में आमसभा के दौरान जैसे ही भारतीय सेना के पाक अधिकृत कश्मीर
में हमले की खबर मिलते ही हर्ष छा गया। लोग देशभक्ति के नारे लगाने लगे।
यहां मुख्यमंत्री रमन सिंह 240 करोड़ रुपए की सौगात देने पहुंचे थे।

aam sabha

aam sabha

जगदलपुर. बस्तर के हाता मैदान में मुख्यमंत्री रमन सिंह 240 करोड़ की सौगात जिले को देने पहुंचे थे। इस बीच जैसे ही यह खबर आम जन तक पहुंची कि सीमा पर भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में घुसकर आतंकवादियों को मार गिराया है।

आम सभा का रुख ही बदल गया। लोग देशभक्ति के नारे लगाने लगे। आखिरकार सीएम को भी कहना पड़ा कि नवरात्र के पहले ही भारतीय सेना ने शक्ति की आराधना शुरु कर दी है।

आमसभा को संबोधित करते रमन सिंह ने कहा कि मोबाइल, सड़क, रेल के बाद अब एयर कनेक्टिविटी बस्तर के विकास के लिए बेहद जरुरी है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना से अपने संबोधन की शुरुआत करते रमन सिंह ने प्रदेश में बेटियों को मिल रहे सरकारी योजनाओं को गिनाना शुरु किया। उन्होंने एक वर्ष की बालिकाओं के लिए बचत योजना, छात्राओं के लिए सरस्वती साइकिल योजना व गृहणियों के लिए उज्जवला योजना की जानकारी दी।

रोकटोक
आमसभा में कलक्टर अमित कटारिया ने निर्माण कार्यों का प्रतिवेदन पढ़ा। विधायक बाफना ने धमतरी- जगदलपुर एनएच चौड़ीकरण, केशकाल घाट सुधार कार्य, कोलेंग मार्ग निर्माण की जानकारी दी। सांसद दिनेश कश्यप ने एक-एक का नाम संबोधित किया इस दौरान जिसका नाम लिया जाता रहा वे खड़े होकर अभिवादन करते रहे। सांसद कश्यप का संबोधन को प्रेमप्रकाश पांडे ने बीच में ही रोक दिया।

तुरंत निकल गए
20 मिनट तक आमसभा को संबोधन के तुरंत बाद सीएम निकल गए। इस बीच मीडिया ने उन्हें रोकना चाहा पर वे अनमने से नजर आए।

यह मिला

10 करोड़ 31 लाख 98 हजार राशि के हितग्राहिमूलक सामग्री
शासकीय पीजी कालेज के 159 छात्रों को टेबलेट
बकावण्ड में 100 सीटर छात्रावास व कौशल विकास प्रशिक्षण भवन
बस्तर में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र
करमरी, मांदलापाल, रतेंगा व गुमड़पाल में स्कूल भवन
पीएचसी बस्तर में 10 बिस्तर वार्ड
टाकरागुड़ा-बड़ेचकवा, गडिय़ा आंजेर मार्ग, नारायणपुर के खण्डसरा से सोरगांव मार्ग, घाटपदमुर कुड़कानार मार्ग में और केशरपाल-नंदपुरा मार्ग में सेतु का लोकार्पण
विद्युतीकरण, सोलर पंप, सोलर हाई मास्ट लाईटों की स्थापना
शासकीय पॉलीटेक्निक जगदलपुर में 50 सीटर कन्या छात्रावास
चित्रकोट जलप्रपात का सौदर्यीकरण
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो