scriptइन 5 आसान स्टेप्स से घर में करें पेडिक्योर | Do pedicure following these 5 easy steps at home | Patrika News
सौंदर्य

इन 5 आसान स्टेप्स से घर में करें पेडिक्योर

घर पर भी आसानी से
पेडिक्योर किया जा सकता है और वह भी केवल 5 आसान स्टेप्स में

Aug 04, 2015 / 11:32 am

दिव्या सिंघल

foot care

foot care

पैर भी आपकी खूबसूरती का एक अहम हिस्सा है। पैरों की चमक बनाए रखने के लिए इसका खास ख्याल रखना जरूरी है। इसके लिए आप पार्लर जाकर महंगा पेडिक्योर करवाती है, लेकिन घर पर भी आसानी से पेडिक्योर किया जा सकता है और वह भी केवल 5 आसान स्टेप्स में। इसके लिए आपको कॉटन (रूई), नेल पॉलिश रिमूवर, नेल फाइल, पैरों के लिए स्क्रब, नेल कटर, क्यूटिकल क्रीम और मॉस्चराइजर की जरूरत होगी। आइए जानते हैं घर पर पेडिक्योर के 5 आसान स्टेप्स-

1. सबसे पहले अपने नेल्स (नाखून) पर लगी नेल पॉलिश को रिमूवर से हटाएं। इसके बाद अपने नेल्स को बराबर काटे। ध्यान रखें कि आप अपने नेल्स सामने की तरफ से काटे और कॉर्नर से ज्यादा ना काटे। इसके बाद उन्हें नेल फाइल से शेप दें।



2. अब आपके पैरों को गुनगुने पानी से भरे टब में रखें। इसमें इतना पानी भरें कि आपका पैर एंकल तक पानी में रहे। इस पानी में थोड़ा नमक डाल लें। आप इसमें थोड़ा ऑलिव ऑयल भी डाल सकते हैं। अपने पैरों को 15-20 मिनट तक पानी में भिगोए रखें और फिर निकालकर तौलिए से पोंछ लें।



3. जब आप अपने पैर अच्छी तरह पोंछ लें, तब फुट स्क्रब से ड्राई और डेड स्किन हटा लें। इसके बाद नेल्स पर क्यूटिकल क्रीम लगाएं और उसे कुछ देर तक रहने दें। फिर क्रीम हटा कर क्यूटिकल्स को क्यूटिकल पुशर से अंदर की तरफ करें। ये क्यूटिकल आपके नेल्स की सुरक्षा करते हैं।



4. जब आप स्क्रबिंग कर लें तब अपने पैरों को धोएं और उन पर मॉस्चराइजर लगा लें। इससे पैर फटेंगे नहीं। मॉस्चराइजर से पैरों पर अच्छी तरह मसाज करें। इससे आपको ब्लड सर्कुलेशन भी इंप्रूव होगा।


5. अब आप अपने नेल्स पर नेल पॉलिश लगा सकते हैं। इसके लिए पहले बेस कोट नेल्स पर लगाएं और उसे सुखने दें। इसके बाद नेल पॉलिश एप्लाई करें। जब ये ड्राई हो जाए, तब अगला कोट लगाएं। इससे आपकी नेल पॉलिश ज्यादा वक्त तक रहेगी।


Home / Health / Beauty / इन 5 आसान स्टेप्स से घर में करें पेडिक्योर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो