script

दाढ़ी और मूंछ के बाल फिर से काले कर सकता है प्याज, पढ़ें टिप्स

Published: Aug 31, 2016 03:10:00 pm

प्याज बालों को घना और लंब भी करता है, यहां पढ़ें कैसे सफेद हो चुके बालों को फिर से किया जा सकता है काला

 madhya pradesh,onion powder,sold,whole country,ma

madhya pradesh,onion powder,sold,whole country,madhya pradesh onion price,latest newsabout onoin,ujjain news in hindi,today’s onion rate,onion mandi rate

कोई भी पुरुष नहीं चाहता कि उसकी दाढ़ी या मूंछ के बाल कभी सफेद हों। दरअसल मूंछ और दाढ़ी के बाल बॉडी में मेलेनिन की कमी से सफेद होते हैं। इन्हें काला करने के लिए कैमिकल्स की बजाए घरेलू तरीका अपनाएं। हम बता रहे हैं कुछ ऐसे ही काम आने वाले टिप्स –

1. गाय के मक्खन से मूंछ और दाढ़ी के बालों की रोज मालिश करने से उनका कालापन बना रहता है।

2. आधा कटोरी कच्चे पपीते को पीसकर इसमें चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच एलोवेरा का जूस मिलाकर मूंछ और दाढ़ी पर लगाने से उनका कालापन बना रहता है।

3. अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते हैं। रोज एक चम्मच अलसी खाने से मूंछ और दाढ़ी के बालों का कालापन बना रहता है।

4. कढ़ी पत्ते को नारियल के तेल में डालकर उबालें। इसे ठंडा करके रोज मूंछ और दाढ़ी के बालों पर मालिश करने से बाल काले होते हैं।

5. आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर मिलाएं। इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर मूंछ, दाढ़ी के बालों पर लगाने से बाल काले हाते हैं।

6. एक गिलास पानी में कढ़ी पत्ते डालकर उबाल लें। इसे रोज पीने से मूंछ और दाढ़ी के बाद जल्दी सफेद नहीं होते।

7. रोज पुदीने की चाय पीने से दाढ़ी के बाद सफेद होने से बचे रहते हैं।

8. दो चम्मच प्याज के रस में पुदीने की पत्तियों को मिलाकर मूंछ और दाढ़ी के बालों पर लगाने से सफेदी दूर होती है।

9. आंवले का पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर उबाल लें। इस तेल को ठंडा करके मालिश करने से दाढ़ी के बाल काले रहते हैं।

10. आधा कटोरी अरहर की दाल और एक आलू को पीसकर मिला लें। इसे लगाने से दाढ़ी, मूंछ के बालों की सफेदी कम होती है।

ट्रेंडिंग वीडियो