scriptपचास लाख खर्च फिर प्यासा है रंभा गांव | Fifty lakhs of expenses are thirsty at Rambha village | Patrika News
बेतुल

पचास लाख खर्च फिर प्यासा है रंभा गांव

12 साल में भी पूरी नहीं हो सकी नलजल योजनापीएचई विभाग ने किया मनमर्जी का काम

बेतुलJul 23, 2017 / 09:53 pm

Prakash Sahu

रंभा. पचास लाख की योजना भी रंभा गांव का जलसंकट दूर नहीं कर सकी है। नलजल योजना के तहत गांव में बनी पानी की टंकी महज शोपीस बनकर रह गई है तो वार्ड स्तर पर बिछाया पाइप लाइन का जाल जगह- जगह से क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने नलजल योजना को शुरू किए जाने की मांग कई बार पंचायत से की पर पंचायत द्वारा पीएचई विभाग द्वारा हैंडओवर नहीं किए जाने की बात कहीं जा रही है।
इधर पीएचई विभाग का कहना है कि नलजल योजना का काम पूरा हो चुका है पंचायत हैंडओवर नहीं ले रही है। दरअसल शासन द्वारा सन 2005-06 में पचास लाख की नलजल योजना को हरीझंडी दी थी जिसका काम वर्तमान तक पूरा नहीं हो सका है। ग्राम पंचातय रंभा के ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की नलजल योजना के शुरू नहीं होने के कारण गांव में बारिश के समय भी जलसंकट की स्थिति बनी है। ग्रामीणों को खेत स्थित कुएं और हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो