scriptइंस्पायर अवार्ड में पहले आइडिया फिर होगा चयन | Inspire Award First idea in Will be selected | Patrika News

इंस्पायर अवार्ड में पहले आइडिया फिर होगा चयन

locationबेतुलPublished: Jul 20, 2017 09:34:00 pm

Submitted by:

Ashok Waikar

शिक्षा विभाग के मीडिया अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड
में अब उन ही छात्रों के मॉडल शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने मॉडल के आइडिया
आनलाइन किया है । मॉडल को अनुमति मिलने के बाद में राशि जारी की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक हाईस्कूल से दो छात्र, और माध्यमिक शालाओं में
तीन छात्रों को अपना आइडिया अपने स्कूल के शिक्षक की सहायता से आनलाइन 
करना होगा। आइडिया को अनुमति मिलने के बाद छात्र अपना मॉडल बना सकेगा।

Organized training for Inspire Award

Organized training for Inspire Award

बैतूल। इंस्पायर अवार्ड में अपने मॉडल बनाने वाले छात्रों को पहलेे मॉडल के आईडिया को ऑनलाइन करना होगा। आइडिया के चयन होने के बाद में छात्रों को सरकार द्वारा राशि जारी की जाएगी। राशि जारी होने के बाद में छात्र अपना मॉडल बनाकर इंस्पायर अवार्ड में भाग ले सकेगा। यह कवायद स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा वर्ष 2018-19 में आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए शुरू की है। वर्ष 2018-19 में आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड के लिए गुरूवार को जिले भर के स्कूलों के शिक्षकों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में इंस्पायर अवार्ड में भाग लेने वाले छात्रों के आइडिया को ऑनलाइन करने के दिशा निर्देश दिए गए। शिक्षा विभाग के मीडिया अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड में अब उन ही छात्रों के मॉडल शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने मॉडल के आइडिया आनलाइन किया है । मॉडल को अनुमति मिलने के बाद में राशि जारी की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक हाईस्कूल से दो छात्र, और माध्यमिक शालाओं में तीन छात्रों को अपना आइडिया अपने स्कूल के शिक्षक की सहायता से आनलाइन करना होगा। आइडिया को अनुमति मिलने के बाद छात्र अपना मॉडल बना सकेगा। छात्रों के मॉडल नेशनल स्तर पर चयन होने पर छात्र को 20 हजार रूपए ईनाम के रूप में दी जाएगी।
पिछले वर्ष छूटे छात्र इस वर्ष होंगे शामिल
पिछले वर्ष आयोजित इंस्पायर अवार्ड में 416 को शामिल होना था, जिसमें से 211 छात्रों के खाते मॉडल की राशि नहीं आने के कारण अपने मॉडल नहंीं बना सके थे। 207 छात्रों के लिए इंस्पायर अवार्ड का आयोजन किया गया था। इस वर्ष आयोजित होने वाले इंस्पायर अवार्ड में पिछले वर्ष के 211 छात्र और इस वर्ष जितने छात्रों के खाते में राशि आएगी उन छात्रों के लिए इंस्पायर अवार्ड का आयोजन किया जाएगा। इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए वर्तमान छात्रों की विज्ञान के प्रति रूचि होनी चाहिए, कक्षा में सबसे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मॉडल बनाने की अनुमति मिलती थी, लेकिन आने वाले वर्ष से ऐसा नहीं होगा। पहले छात्र को अपने मॉडल का ऑनलाइन करना होगा। अनुमति मिलने के बाद मॉडल बना सकेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो