scriptकानपुर रेल हादसे में बाल-बाल बचे नपा के सहायक यंत्री | Kanpur railway accident survived the assistant engineer napa | Patrika News
बेतुल

कानपुर रेल हादसे में बाल-बाल बचे नपा के सहायक यंत्री

कानपुर के पास हुए पटना-इंदौर ट्रेन हादसे में नगरपालिका बैतूल के सहायक यंत्री अनिल पिप्पल एवं उनके डॉक्टर भाई बाल-बाल बच गए। दोनों इस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे।

बेतुलNov 20, 2016 / 09:56 pm

ghanshyam rathor

Kanpur railway accident survived the assistant eng

Kanpur railway accident survived the assistant engineer napa

बैतूल। कानपुर के पास हुए पटना-इंदौर ट्रेन हादसे में नगरपालिका बैतूल के सहायक यंत्री अनिल पिप्पल एवं उनके डॉक्टर भाई बाल-बाल बच गए। दोनों इस ट्रेन के एसी कोच में यात्रा कर रहे थे। अनिल पिप्पल ने बताया कि वे अपने भाई डॉक्टर सुनील पिप्पल के साथ उस ट्रेन से लखनऊ चाचा की तेरव्हीं कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। हादसे के समय उन्हें जोरदार आवाज आई और कोच में अफरा-तफरी के साथ यात्रियों की चीख-पुकार शुरू हो गई।किसी तरह उन्होंने केबिन के पास जाकर दरवाजे को ठोक-ठोकर खोला। महिलाओं और बच्चों को कोच से सबसे पहले बाहर निकालकर वे नंगे पाव गिट्टी पर कूद पड़े। करीब डेढ़ किमी पैदल चलकर सड़क पर आए। झांसी स्टेशन पहुंचकर भोपाल वापस लौट गए। अनिल पिप्पल के भाई सुनील पिप्पल ने बताया कि जिस प्रकार हादसा हुआ उससे तो उनका बचना मुश्किल था लेकिन ईश्वरीय चमत्कार से वे बच निकले। उन्होंने बताया कि उनसे लोगों की चीख-पुकार और हादसे का दृश्य देखा नहीं जा रहा था। वे करीब 25 मिनट वहां रहे और बाद में चले गए।

Hindi News/ Betul / कानपुर रेल हादसे में बाल-बाल बचे नपा के सहायक यंत्री

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो