scriptटाइगर के पगमार्क मिले, ग्रामीणों में दहशत | Tiger pugmarks met villagers panic | Patrika News

टाइगर के पगमार्क मिले, ग्रामीणों में दहशत

locationबेतुलPublished: Dec 05, 2016 09:27:00 pm

Submitted by:

ghanshyam rathor

समीपस्थ ग्राम पंचायत बांसपुर के ग्राम धाडग़ांव में लोगों को टाइगर के जैसे पगमार्क मिले हैं।

Rural pugmarks of the tiger are told.

Rural pugmarks of the tiger are told.

बैतूल/घोड़ाडोंगरी। समीपस्थ ग्राम पंचायत बांसपुर के ग्राम धाडग़ांव में लोगों को टाइगर के जैसे पगमार्क मिले हैं। इन पगमार्कों की ग्रामीणों द्वारा मोबाइल फोन पर फोटो भी खींच गई है लेकिन वन अमले को फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं है। ग्रामीणों के मुताबिक जो पगमार्ग मिट्टी पर दिखाई दे रहे हैं वह हूबहू टाइगर के पगमार्क से मेल खाते हैं लेकिन वन विभाग के विशेषज्ञ ही इन पगमार्कों की सही तरीके से पुष्टि कर सकते हैं। फिलहाल तो ग्रामीण इसे टाइगर के पगमार्क मानकर ही चल रहे हैं। टाइगर के पगमार्क होने की बात को इसलिए भी बल दिया जा रहा हैं क्योंकि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र कुछ ही किमी की दूर पर मौजूद हैं। ऐसे में टाइगर के रिजर्व क्षेत्र से बाहर निकलने आने की आशंका भी व्यक्त की जा रही है। सारणी उत्तरवनमंडल के एसडीओ एमएस सोलंकी ने बताया कि उन्हें फिलहाल पगमार्क के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है। वे मामले की जानकारी ले रहे हैं। यदि पगमार्क होंगे तो गांव में अलर्ट कराया जाएगा। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो