scriptमाफ करो बहन…अब नहीं पिऊंगा शराब! | Sorry ... no Piunga alcohol sister! | Patrika News
भरतपुर

माफ करो बहन…अब नहीं पिऊंगा शराब!

सूरजपोल गेट के समीप गुरूवार
को महिलाओं ने एकत्रित हो शराब पीने वालों, बेचने वालों के खिलाफ कमर कसी।

भरतपुरOct 08, 2015 / 11:23 pm

मुकेश शर्मा

bharatpur

bharatpur

भरतपुर।सूरजपोल गेट के समीप गुरूवार को महिलाओं ने एकत्रित हो शराब पीने वालों, बेचने वालों के खिलाफ कमर कसी। कानून-कायदों से बेखबर इन महिलाओं ने लोगों की शराब की लत छुड़ाने के लिए हाथ में डंडा ले खबर ले डाली।


दरअसल महिलाएं घरों में शराबी पुरूषों से परेशान हैं। इनकी चिंता है कि छोटे बच्चे भी शराब के चंगुल में आ रहे हैं। शराब को लेकर महिलाओं में ऎसा आक्रोश जगा कि वे गुरूवार सुबह से ही धरना देने चली आई।

दोपहर तीन बजे उन्होंने शराब लेने आए युवक पर ऎसी मार लगाई कि युवक वहां से भाग छूटा। महिलाओं ने बताया कि वे इससे पूर्व प्रशासन को समस्या से अवगत करा चुकी हैं। कोई कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने सुबह से रात तक धरने पर बैठने और शराबियों को मार भगाने का कदम उठाया।

शराबबंदी पर रोक को बैठक


यहां डॉ. अंबेडकर संघर्ष समिति अध्यक्ष अमरसिंह ने सूरजपोल गेट बाहर जाटव बस्ती से शराब के ठेके हटाने, मोहल्ले में हो रहे जुआ सट्टा बंद करने के मद्देनजर एक बैठक की। इसमें मोहल्ले के युवाओं सहित महिलाएं, बुजुर्ग शामिल हुए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो