scriptचार हजार लीटर वाश नष्ट,भट्टियां तोड़ीं | Wash destroy four thousand liters, furnaces smashed | Patrika News
भरतपुर

चार हजार लीटर वाश नष्ट,भट्टियां तोड़ीं

कस्बे के छापर मोहल्ले में गुरुवार सुबह आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा की कई संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को

भरतपुरFeb 11, 2016 / 11:19 pm

मुकेश शर्मा

bharatpur

bharatpur

कुम्हेर।कस्बे के छापर मोहल्ले में गुरुवार सुबह आबकारी विभाग एवं पुलिस द्वारा की कई संयुक्त कार्रवाई में गुरुवार को चार हजार लीटर वाश नष्ट कर मौके से शराब बनाने की भट्टियां नष्ट कीं। थाना प्रभारी बाबूलाल ने बताया कि कस्बे के छापर मोहल्ला स्थित पीली पोखर और धोबी घाट पर अवैध रूप से शराब बनाने की सूचना मिली थी। इस पर वृत्ताधिकारी ग्रामीण नरेन्द्रसिंह और आबकारी विभाग के अतिरिक्त आयुक्त महेन्द्रसिंह शेखावत, सेवर थाना प्रभारी लखन सिंह खटाना आदि अधिकारियों ने मौके पर दबिश दी। दल ने करीब चार हजार लीटर वाश नष्ट की और शराब बनाने की भट्टियां तोड़ीं। पुिलस ने छापर मोहल्ले में गरजीत पुत्र सतोक सिंह राय सिख के मकान में पिछाकर रखी गई 50 लीटर अवैध हथकड़ शराब के अलावा एक बाइक भी जब्त की।

पूर्व में हुआ था हमला

उल्लेखनीय है कि विगत दिनों गांधी जयंती के अवसर पर कार्रवाई कर लौट रहे आबकारी दल पर कस्बे के धनवाड़ा रोड पर कई दर्जन शराब तस्करो ने हमला कर बोलोरो गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया था। आबकारी विभाग ने एक दर्जन से अधिक लोगो ंको नामजद कराते हुए पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो