scriptदलित दूल्हे की पुलिस संरक्षण में निकली बिंदौली | Dalit groom turned out police protection Bindoli | Patrika News
भीलवाड़ा

दलित दूल्हे की पुलिस संरक्षण में निकली बिंदौली

गुलाबपुरा क्षेत्र के भादवों की कोटड़ी गांव में बुधवार रात दलित दूल्हे की बिंदौली पुलिस संरक्षण में निकाली गई। इससे

भीलवाड़ाFeb 04, 2016 / 04:20 am

मुकेश शर्मा

bhilwara

bhilwara

हुरड़ा।गुलाबपुरा क्षेत्र के भादवों की कोटड़ी गांव में बुधवार रात दलित दूल्हे की बिंदौली पुलिस संरक्षण में निकाली गई। इससे पूर्व एक प्रतिनिधि मण्डल ने दोपहर में जिला कलक्टर डॉ. टीना कुमार से मुलाकात कर कानून एवं व्यवस्था बिगडऩे का अंदेशा जताते हुए जाप्ता लगाने की मांग की थी। दो घण्टे तक पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी बिंदौली के साथ रहे।

गुलाबपुरा थानाप्रभारी रविन्द्र प्रतापसिंह ने बताया कि भादवों की कोटड़ी निवासी चन्द्रप्रकाश बैरवा का बुधवार को विवाह होना था। दलित शोषण मुक्ति मंच के अध्यक्ष भैरूलाल बैरवा ने दोपहर में जिला कलक्टर से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि कुछ लोग घोड़ी पर बिंदौली निकालने का विरोध कर रहे हैं। एेसे में शादी समारोह में भाग लेने आए लोगों को जान-माल के नुकसान का खतरा है। कानून एवं व्यवस्था भी बिगड़ सकती है। एेसे में थानाप्रभारी और तहसीलदार रामस्वरूप गुर्जर जाप्ते के साथ शाम को भादवों की कोटड़ी पहुंच गए और बिंदौली के दौरान उसके साथ रहे। बिंदौली शांतिपूर्ण रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो