scriptतालाब में 25 कछुए मरे,जांच शुरू | 25 dead in pond turtles, began investigating | Patrika News

तालाब में 25 कछुए मरे,जांच शुरू

locationभिंडPublished: Oct 26, 2016 10:28:00 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

चंबल सेंचुरी अधिकारियों ने मृत कछुओं को तालाब से बाहर निकलवाकर पीएम कराया।

bhind

patrika

भिण्ड.अटेर के ग्राम उदोतपुरा के तालाब में एक साथ 25 कछुओं की मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग एवं चंबल सेंचुरी अधिकारियों ने मृत कछुओं को तालाब से बाहर निकलवाकर पीएम कराया। जिसके विसरे को जांच के लिए जबलपुर भेजा है जबकि तालाब के पानी के सेंपल को ग्वालियर लेबोरेटरी भेजा है। बुधवार की दोपहर 12 बजे वन विभाग को ग्रामीणों द्वारा सूचना की गई थी कि गांव के तालाब में बड़ी मात्रा में कछुए मरे पड़े हैं। सूचना उपरांत डीएफओ गोपाल कछावा, एसडीओ संजय रायखेड़े, रेंजर नरेंद्र रवि तथा चंबल सेंचुरी से विमल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर कछुओं को तालाब से बाहर निकलवाया। तदुपरांत कछुओं के शव लेकर पशु जिला अस्पताल पहुंचे जहां पीएम कराया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो