scriptत्योहारों की भीड़ पर रहेगी ड्रोन की नजर | Will look at the multitude of festivals drones W | Patrika News

त्योहारों की भीड़ पर रहेगी ड्रोन की नजर

locationभिंडPublished: Oct 24, 2016 11:21:00 pm

Submitted by:

Gaurav Sen

भिण्ड पुलिस को ड्रोन टेक्नॉलॉजी की सुविधा मुहैया होगी।

patrika

bhind

भिण्ड.राजनीतिक, सामाजिक एवं परंपरागत समारोहों पर बारीकी से नजर रखने के लिए अब पुलिस ड्रोन का उपयोग करेगी। प्रदेश के कुछ जिलों में पुलिस को ड्रोन मुहैया कराए जा चुके हैं। इसी तर्ज पर भिण्ड पुलिस को भी ड्रोन टेक्नॉलॉजी की सुविधा मुहैया होगी। जिसके तहत सोमवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में ड्रोन उड़ाकर उसकी एक्टिविटी का डेमो कराया गया। यहां बतादें कि मोहर्रम, नवरात्रि, होली, दीपावली, ईद आदि त्योहारों के अलावा विभिन्न प्रकार के ऐसे सामाजिक आयोजन जिसमें हजारों की भीड़ एकत्र हो तथा ऐसी राजनीतिक सभाएं जिनमें बेतहासा भीड़ बढऩे की आशंका हो वहां पुलिस के लिए ड्रोन बारीकी से नजर रखने में सहायक सिद्ध होगा। ड्रोन न केवल चारों ओर घूम सकता है बल्कि उसमें वीडियो रिकॉर्डर भी है, जिसमें प्रत्येक गतिवधि भी कैद होती रहती है। ड्रोन के डेमो कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के अलावा आरआई अरविंद दांगी व अन्य पुलिस अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो