scriptसैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा परिणाम घोषित | Secondary and Senior Secondary Supplementary Examination Results Announced | Patrika News

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा परिणाम घोषित

locationभिवानीPublished: Nov 18, 2016 01:10:00 pm

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा सितम्बर- 2016 के परीक्षा परिणाम घोषित

HBSC

HBSC

चंडीगढ़। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी पूरक परीक्षा सितम्बर – 2016 के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिये गये। सैकेण्डरी (रि-अपीयर) प्रथम/द्वितीय सैमेस्टर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय की सितम्बर-2016 की परीक्षा में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशतता 31.58 फीसदी तथा सीनियर सैकेण्डरी (रि-अपीयर) प्रथम/द्वितीय सैमेस्टर, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय की सितम्बर-2016 की परीक्षा में परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशतता 36.02 फीसदी रही है।

यह जानकारी देते हुए बोर्ड के प्रवक्ता ने आज बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में 118843 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 37528 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 75549 लडक़े प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 23822 उत्तीर्ण हुए, इनकी पास प्रतिशतता 31.53 रही है, जबकि 43294 प्रविष्ठ लड़कियों में से 13706 उत्तीर्ण हुई, इनकी पास प्रतिशतता 31.66 रही है।

इसी प्रकार सीनियर सैकेण्डरी परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि इस परीक्षा में 81704 परीक्षार्थी प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 29428 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इस परीक्षा में 59724 लडक़े प्रविष्ठ हुए थे, जिनमें से 20239 उत्तीर्ण हुए, इनकी पास प्रतिशतता 33.89 रही है, जबकि 21980 प्रविष्ठ लड़कियों में से 9189 उत्तीर्ण हुई, इनकी पास प्रतिशतता 41.81 रही है।

उन्होंने यह भी बताया कि सैकेण्डरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 31.85 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 30.68 रही है तथा सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा में ग्रामीण क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 36.50 रही, जबकि शहरी क्षेत्र के परीक्षार्थियों की पास प्रतिशतता 34.51 रही है।
 
प्रवक्ता ने बताया कि इन परीक्षा परिणामों के आधार पर जिन परीक्षार्थियों मार्च-2017 की परीक्षा में अपीयर होना है उनके आवेदन-पत्र ऑनलाईन 25 नवम्बर, 2016 से लाईव किए जा रहे हैं, ताकि वे समय पर अपने आवेदन-पत्र ऑनलाईन भेज सके। जो परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिकाओं की पुन:जांच अथवा पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते हैं तो वे ऑन लाईन आवेदन कर सकते हैं। पुन: जांच/पुनर्मूल्यांकन हेतु निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑन लाईन आवेदन किया जा सकता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो