script 300 करोड़ रुपए में बरखेड़ा तक बिछेगी तीसरी लाइन | 300 crore to Barkheda third line | Patrika News
भोपाल

 300 करोड़ रुपए में बरखेड़ा तक बिछेगी तीसरी लाइन

भोपाल से इटारसी तक तीसरी रेल लाइन का पहला ट्रैक बरखेड़ा रेलवे स्टेशन तक बिछेगा

भोपालApr 20, 2016 / 02:41 am

Krishna singh

train

train


भोपाल.
भोपाल से इटारसी तक तीसरी रेल लाइन के तहत पहला ट्रैक बरखेड़ा रेलवे स्टेशन तक बिछेगा। 41 किलोमीटर के ट्रैक का काम मई में भोपाल की आेर से शुरू होने की उम्मीद हैं। इसके लिए शुरूआती 300 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं। रेल बजट में इसकी घोषणा हुई थी। हबीबगंज- बरखेड़ा थर्ड लाइन के साथ ही बरखेड़ा- बुधनी तक भी लाइन का काम शुरू हो जाएगा। इसके बाद इटारसी तक लाइन बिछेगी। इस लाइन के बनने से भोपाल से इटारसी की और शुरुआत में 40 किलोमीटर तक ट्रेन कही आउटर पर खाड़ी नहीं रहेगी। अभी दो लाइन से मालगाड़ी और यात्री गाडी को रास्ते में खड़ा रहना पड़ता हैं। हबीबगंज से बिना तक तीसरी लाइन का काम इस साल अंत तक पूरा होने और भोपाल से बरखेड़ा तक भी तीसरी लाइन बनने से 2018 मध्य तक 180 किलोमीटर के ट्रैक पर बिना रुके ट्रेन दौड़ेंगी। गौरतलब है कि जून 2015 में इसके निर्माण की शुरुआत की औपचारिकताएं पूरी की थी, लेकिन जमीनी काम अब शुरू होने की स्थिति बनी है। अभी भोपाल से इटारसी के इस करीब इस करीब 85 किमी के ट्रैक पर रोजाना डेढ़ सौ ट्रेनों की आवाजाही होती है। कई बार ट्रेनों को आउटर पर खड़े रहना पड़ता है। बरखेड़ा से बुधनी के हिस्से में सबसे अधिक दिक्कत होती है। दूसरे चरण में बुधनी से इटारसी 25.9 किमी के निर्माण में 152.37 करोड़ रुपए लागत अनुमानित है। आरवीएनएल इसका काम कर रही है। आरवीएनएल के चीफ प्रोजेक्ट इंचार्ज विकास अवस्थी के अनुसार इस काम में देरी नहीं होगी।

Home / Bhopal /  300 करोड़ रुपए में बरखेड़ा तक बिछेगी तीसरी लाइन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो