scriptबैरागढ़ से हो रही 12 ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग  | Bairagarh getting tickets for 12 trains | Patrika News
भोपाल

बैरागढ़ से हो रही 12 ट्रेनों के लिए टिकट बुकिंग 

छिनने जा रही ट्रेनों में 1200 से अधिक टिकट होते हैं रिजर्व 

भोपालJul 20, 2016 / 02:36 am

Krishna singh

railway

railway

भोपाल.  भोपालवासियों से रेलवे जो 12 ट्रेनें छीनने जा रहा है उसमें अब भोपाल स्टेशन से टिकट बुक होना बंद हो गया है। रेलवे नियमों के तहत एडवांस रिजर्वेशन पीरियड (एआरपी) बढ़ाकर 120 दिन हो गया है। जिसके कारण 15 नवंबर के बाद का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को अब मजबूरन भोपाल की जगह बैरागढ़ का टिकट बनवाना पड़ रहा है। अभी तक इन 12 ट्रेनों की 1200 से अधिक सीट भोपाल स्टेशन से बुक होती थीं। हालांकि इन सभी ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड व सेकंड एसी में भोपाल से इयरमार्क कोटा करीब 500 के आसपास है लेकिन डिमांड ज्यादा होने के कारण इंदौर का कोटा ऑटोमैटिक भोपाल शिफ्ट हो जाता था। ऑपरेटिंग विभाग के वरिष्ठ अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि भोपाल रेलवे स्टेशन पर प्रेशर जैसी कोई बात ही नहीं है। वहीं मालवा एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी आठ ट्रेनें वीकली हैं। जो कि सप्ताह में एक दिन भोपाल स्टेशन आती हैं। वहीं क्षिप्रा एक्सप्रेस हफ्ते में तीन दिन चलती है। अगर रेलवे को प्रेशर जैसा कुछ लगता है तो वो तमिलनाडु, केरला एक्सप्रेस समेत लंबी दूरी की ट्रेनों का हॉल्ट भोपाल की बजाए हबीबगंज कर सकता है। जिनमें भोपाल से बैठने वाले यात्रियों की तादाद कुछ खास नहीं है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो