scriptकैमिकल में डूबोकर ‘रिजर्व बैंक’ में बदलने आया था 3 लाख के नकली नोट  | Bhopal: Fake currency try an exchange in reserve bank, caught by CBI | Patrika News

कैमिकल में डूबोकर ‘रिजर्व बैंक’ में बदलने आया था 3 लाख के नकली नोट 

locationभोपालPublished: Jul 15, 2015 11:47:00 am

Submitted by:

आभा सेन

क्राइम ब्रांच ने रिजर्व बैंक में तीन लाख रुपए के नकली नोट चलाने का प्रयास करते एक आरोपी गिरफ्तार किया है।

cbi

cbi

भोपाल। क्राइम ब्रांच की टीम ने रिजर्व बैंक में तीन लाख रुपए के नकली नोट चलाने का प्रयास करते एक आरोपी गिरफ्तार किया है। वह जबलपुर निवासी बताया जा रहा है। वह नकली नोट कैमिकल खराब होने का कहकर बदलने आया था।

काले होने पर संदेह

जानकारी के अनुसार 28 अप्रैल को रमेश कुमार के द्वारा एक हजार रुपए के 299 नकली रिजर्व बैंक के पास ये कहकर जमा कराये जा रहे थे कि नोटों पर कैमिकल गिर जाने से काले हो गए हैं। संदेह होने पर रिजर्व बैंक प्रबंधन ने क्राइम ब्रांच को सूचना दी। जांच करने पर रमेश कुमार मथुरिया पिता नर्मदा प्रसाद मथुरिया से 2,99000 के नकली नोट बरामद किए। आरोपी पर धारा 24/15 धारा 489 ग भदंवि के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया गया है।

चालाकी से लाया बैंक

मिलौनीगंज निवासी रमेश कैमिकल में नोट डूबोकर लाया था। वह कैमिकल का कारोबार करता है एवं खमरिया आयुध निर्माणी फैक्ट्री में टेक्नीकल विभाग से सेवानिवृत्त हो चुका है।

उच्च क्वालिटी के पकड़े गए नोट

क्राइम ब्रांच की टीम ने इससे पहले 6 माह में दस लाख के नकली नोट भारतीय व नेपाली आरोपियों से जब्त किए हैं। ये उच्च क्वालिटी के बाहर बनाए गए नोट थे, जबकि वर्तमान में पकड़े गए नकली नोट स्थानीय स्तर पर ही तैयार किए गए हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो