scriptIJTIMA: धर्म सम्मेलन में शामिल होने वालों के लिए रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेने | Bhopal Ijtima start preparations | Patrika News

IJTIMA: धर्म सम्मेलन में शामिल होने वालों के लिए रेलवे ने शुरू की विशेष ट्रेने

locationभोपालPublished: Sep 23, 2016 07:09:00 am

Submitted by:

Anwar Khan

नवंबर माह के अंत तक ईंटखेड़ी में होने वाले इज्तिमा में देश-दुनिया से आने वाले जमातियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है।

bhopal itjima

bhopal itjima

भोपाल। नवंबर माह के अंत तक ईंटखेड़ी में होने वाले इज्तिमा में देश-दुनिया से आने वाले जमातियों को रेलवे ने बड़ी राहत दी है। भोपाल स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर बनने वाले वॉशेबल एप्रान के निर्माण का काम अब इज्तिमा के बाद दिसंबर से शुरू होगा। इस दौरान भोपाल आने वाली करीब 82 टे्रनें हबीबगंज स्टेशन पर रुकेंगी। पहले ये काम तीन नवंबर से शुरू होना था। अब प्लेटफॉर्म एक दिसंबर से 09 जनवरी 2017 तक कुल 40 दिन बंद रहेगा। पत्रिका ने इस समस्या को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। इसके बाद पश्चिम मध्य रेलवे के जीएम गिरीश पिल्लई ने भोपाल के दौरे के दौरान वॉशिंग एप्रान का काम दिसंबर से शुरू कराने के संकेत दिए थे।

इंटरलॉकिंग के चलते प्रभावित रहेंगी टे्रनें
दक्षिण मध्य रेलवे के विजयवाड़ा स्टेशन पर इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल स्टेशन से गुजरने वाली यात्री गाडिय़ों को परिवर्तित मार्ग से होकर चलाया जा रहा है। इनमें से अधिकांश ट्रेनें राजामुंद्री-गुंनडला से कुंडपल्ली होकर गुजारी जाएंगी।

1 दिसंबर-9 जनवरी तक ये प्रमुख टे्रनें होंगी प्रभावित
ट्रेन संख्या नाम
12434, हजरत निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी एक्स
12438, हजरत निजामुद्दीन-सिकंदराबाद राजधानी एक्स
12442, नई दिल्ली- बिलासपुर
12612, हजरत निजामुददीन-चेन्नई सेट्रल
12716, अमृतसर-नानदेड़
12780, हजरत निजामुददीन-वास्कोडिगामा
16318, माता वैष्णोदेवी कटरा-कन्याकुमारी
12406, हजरत निजामुददीन-भुसावल
16032, माता वैष्णो देवी कटरा-चेन्नई
16094, लखनऊ जंक्शन-चेन्नई
12724, नई दिल्ली-हैदराबाद डेकान
22692, हजरत निजामुददीन.बेगलूरू
12622, नई दिल्ली.चेन्नई
22456, कालका-साईंनगर शिरडी

गाड़ी संख्या नाम
22415, विशाखापट्टनम-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस
12804, हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस
22416, नई दिल्ली-विशाखापट्टनम एसी एक्सप्रेस
12625, केरला एक्सप्रेस
12296, पटना-सिकन्दराबाद एक्सप्रेस
12670, छपरा-चेन्नई एक्सप्रेस
12652, संपर्क क्रांन्ति एक्सप्रेस
12511, राप्तीसागर एक्सप्रेस
12803, विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस
12433, राजधानी एक्सप्रेस
12269, दुरंतों एक्सप्रेस
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो