scriptरियो में हिंगिस के साथ उतरेंगे फेडरर  | Patrika News

रियो में हिंगिस के साथ उतरेंगे फेडरर 

Published: Dec 12, 2015 04:42:00 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अगले वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में हमवतन विश्व की शीर्ष युगल खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगे। 

पूर्व विश्व नंबर एक खिलाड़ी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि वह अगले वर्ष होने वाले रियो ओलंपिक खेलों में हमवतन विश्व की शीर्ष युगल खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस के साथ मिश्रित युगल मुकाबले में अपनी चुनौती पेश करेंगे। 

स्विस दिग्गज ने पिछले काफी समय से लगायी चल रही अटकलबाजी को विराम देते हुए कहा कि वह मिश्रित मुकाबलों में हिंगिस  के साथ जोड़ी बनाएंगे। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 35 वर्षीय हिंगिस ने फेडरर के सामने रियो ओलंपिक में साथ खेलने की इच्छा जाहिर की थी और फेडरर के इस पेशकश को स्वीकार करने के बाद मिश्रित मुकाबलों में यह दमदार जोड़ी साथ खेलती नजर आएगी। 

17 ग्रैंड स्लेम खिताबों के बादशाह फेडरर ने हिंगिस के साथ जोड़ी बनाने के बारे में कहा, ‘हिंगिस एक शानदार खिलाड़ी हैं और मैं पिछले काफी समय से उनके साथ नहीं खेला हूं। रियो ओलंपिक में मैं उनके साथ खेलने को लेकर बेहद रोमांचित हूं।’

फेडरर ने कहा, ‘हिंगिस वाकई लाजवाब खिलाड़ी हैं और इस वर्ष उन्होंने एक के बाद एक खिताब अपने नाम किए हैं। उनका खेल के प्रति जुनून वाकई प्रेरणा देने वाला है। ओलंपिक मेरे लिये हमेशा विशेष स्थान रखता है और मैं हिंगिस जैसे जोड़ीदार के साथ खेलने को लेकर बेहद खुश हूं।’

फेडरर और हिंगिस ने वर्ष 2001 में आस्ट्रेलिया में हुए होपमैन कप में एक साथ खेलते हुए खिताब जीता था और वह एक बार फिर जोड़ी बनाकर खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। फेडरर रियो में पुरुषों के युगल मुकाबलों में स्टेन वावरिंका के साथ जोड़ी बनाएंगे जबकि हिंगिस महिला युगल में बेलिंडा बेन्सिक के साथ जोड़ी बनाते हुए अपनी चुनौती पेश करेंगी। विश्व के नंबर तीन खिलाड़ी फेडरर और वावरिंका की जोड़ी ने इससे पहले 2008 में ओलंपिक स्वर्ण अपने नाम किया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो