scriptकुंडली में हैं ये ग्रह खराब तो हो सकती है डायबिटीज | Due to Diabetes | Patrika News

कुंडली में हैं ये ग्रह खराब तो हो सकती है डायबिटीज

locationभोपालPublished: Jun 27, 2017 08:05:00 am

Submitted by:

pankaj shrivastava

यदि यह चारों अथवा एक से अधिक बातें नकारात्मक हो रही हैं तब व्यक्ति को डायबिटीज की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। जानिए कुंडली के वे योग जो डायबिटीज का संकेत करते हैं।

Due to Diabetes

Due to Diabetes

भोपाल। वैदिक ज्योतिष में मेडिकल ज्योतिष का अत्यधिक महत्वपूर्ण स्थान माना गया है। इसके द्वारा व्यक्ति की जन्म कुण्डली से उसके स्वास्थ्य का आंकलन बेहतर तरीके से किया जा सकता है। बृहस्पति ग्रह को लीवर का और शुक्र ग्रह को पैन्क्रियाज का कारक माना गया है। डायबिटीज का संबंध पेट में होने वाली क्रियाओं से है। इसके लिए पंचम भाव एवं छठे भाव का भी आंकलन किया जाता है। कुल मिलाकर हम जन्म कुंडली में गुरु, शुक्र, पंचम भाव तथा छठे भाव का अध्ययन करते हैं। यदि यह चारों अथवा एक से अधिक बातें नकारात्मक हो रही हैं तब व्यक्ति को डायबिटीज की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। जानिए कुंडली के वे योग जो डायबिटीज का संकेत करते हैं।

Due to Diabetes

0 जन्म कुंडली में बृहस्पति ग्रह छह, आठ या 12वें भाव में स्थित हो या अपनी नीच राशि में स्थित हो तब व्यक्ति को डायबिटीज होने की संभावना बनती है।
0 जन्म कुण्डली में शुक्र छठे भाव में स्थित हो और बृहस्पति 12वें भाव में स्थित हो तब भी मधुमेह रोग हो सकता है।
0 पंचम भाव या पंचमेश का संबंध छष्ठ, षष्ठेश, अष्टम या द्वादश भाव से बन रहा हो तब भी यह बीमारी हो सकती है। यहां संबंध से भाव युति, स्थिति एंव दृष्टि से है।
0 छठे भाव का स्वामी 12वें भाव में स्थित हो द्वादशेश का संबंध गुरु से बन रहा हो।
0 छठे भाव के स्वामी और बारहवें भाव के स्वामी का आपस में राशि परिवर्तन हो रहा हो।
0 बृहस्पति ग्रह जन्म कुण्डली में शनि व राहु के प्रभाव में हो।

Due to Diabetes

0 जन्म कुण्डली में बृहस्पति अस्त हो और राहु या केतु अक्ष पर स्थित हो।
0 जन्म कुण्डली में यदि बृहस्पति एवं शनि की युति बहुत नजदीकी अंशों पर हो रही हो। अर्थात दोनों एक ही नवांश में स्थित हो।
0 बृहस्पति जन्म कुण्डली में छठे, आठवें या बारहवें भाव में पीडि़त हो।
0 जन्म कुण्डली में बली पाप ग्रह जन्म लग्न या आठवें भाव में स्थित हो तथा शुक्र व बृहस्पति या चंद्र बृहस्पति पीडि़त अवस्था में स्थित हैं तब भी मधुमेह रोग की संभावना बनती है।
0 जन्म कुण्डली में शुक्र आठवें भाव में पाप ग्रहों से दृष्ट हो तब भी डायबिटीज की संभावना बनती है।
0 कुण्डली में बृहस्पति ग्रह शनि की राशि – मकर या कुंभ में स्थित हो और अशुभ ग्रह से दृष्ट भी हो तब भी यह बीमारी हो सकती है।
0 बृहस्पति का संबंध अगर शनि से बन रहा हो तब भी यह बीमारी हो सकती है।
0 राहु का संबंध कुण्डली में अष्टमेश से बन रहा हो और यह संबंध आठवें भाव या त्रिकोण में बन रहा हो क्योंकि जन्म कुण्डली में जब भी अष्टमेश का संबंध राहु से बनता है तब बीमारी की संभावना बनती है।

Due to Diabetes

0 शनि का संबंध चंद्रमा से हो या कर्क राशि से हो तब भी मधुमेह रोग की संभावना बनती है।
बृहस्पति, राहु के नक्षत्र में हो और राहु से ही दृष्ट भी हो तब भी मधुमेह रोग की संभावना बनती है।
0 जन्म कुंडली में अशुभ बृहस्पति पीडि़त होकर छठे भाव में स्थित हो तब भी मधुमेह रोग की संभावना बनती है।
0 बृहस्पति ग्रह आठवें भाव में शनि से दृष्ट हो तब भी यह रोग हो सकता है।
0 लग्न किसी अशुभ ग्रह से पीडि़त हो रहा है और बृहस्पति भी पाप ग्रह से पीडि़त हो रहा हो तब भी डायबिटिज होने की संभावना बनती है।
0 सूर्य लग्न में स्थित हो और मंगल छठे भाव में हो तब भी यह रोग हो सकता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो