scriptPM मोदी करेंगे मनमोहन-सोनिया-राहुल से चाय पर चर्चा | PM Modi invited Manmohan Singh, Sonia gandhi, Rahul Gandhi for discussion over pending bills in parliament | Patrika News
71 Years 71 Stories

PM मोदी करेंगे मनमोहन-सोनिया-राहुल से चाय पर चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अटके हुए बिलों पर चर्चा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चाय पर चर्चा के लिए न्यौता दिया है।  

Nov 27, 2015 / 02:58 pm

Nakul Devarshi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अटके हुए बिलों पर चर्चा करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को चाय पर चर्चा के लिए न्यौता दिया है।

संसद में शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन पीएम मोदी ने कांग्रेस पार्टी के इन तीन शीर्ष नेताओं को चर्चा के लिए आमंत्रित किया है। संसदीय कार्य मंत्री वेंकैय्या नायडू ने प्रधानमंत्री के कांग्रेस पार्टी नेताओं को दिए गए न्यौते की औपचारिक पुष्टि की।

 bat karamat

माना जा रहा है कि मोदी के साथ कांग्रेस नेताओं की शुक्रवार शाम को होने वाली इस चाय पर चर्चा के दौरान ख़ास तौर पर जीएसटी बिल को लेकर विशेष चर्चा हो सकती है। पीएम मोदी जीएसटी बिल को पारित कराने के लिए कांग्रेस से सहयोग की अपील कर सकते हैं। 
 columns

गौरतलब है कि मौजूदा सरकार ने आर्थिक सुधार के लिए अहम माने माने जा रहे जीएसटी बिल को संसद के मौजूदा शीतकालीन सत्र में पारित कराने की पुरज़ोर कोशिशों में जुटा है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद मोरचा संभाल लिया है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को चाय पर चर्चा को न्योता दिया है।

Home / 71 Years 71 Stories / PM मोदी करेंगे मनमोहन-सोनिया-राहुल से चाय पर चर्चा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो