scriptमंदसौर किसान आंदोलन: अपनी गलती छिपाने ये क्या करने जा रही है एमपी पुलिस | Mandsaur Kisan Movement | Patrika News
भोपाल

मंदसौर किसान आंदोलन: अपनी गलती छिपाने ये क्या करने जा रही है एमपी पुलिस

मंदसौर किसान आंदोलन ने एमपी में किसानों की स्थिति बयां कर दी थीं। अब मप्र सरकार अपनी खामियां छिपाने के लिए नए-नए जतन कर रही है। 

भोपालJul 26, 2017 / 12:09 pm

pankaj shrivastava

bhopal

bhopal

भोपाल। मंदसौर किसान आंदोलन… यह नाम लेते ही कुछ मिनिट के लिए लोग खामोश हो जाते हैं। किसानों का गुस्सा तो याद आता ही है साथ ही याद आती है पुलिस की बरर्बता! याद आता है किसानों के प्रति सरकार का असंवेदनशील रवैया और याद आता है विपक्ष का इस मुद्दे को और हवा देना। लेकिन इन सबके पीछे छिपी है एक बड़ी साजिश… जिसे छिपाने के लिए भोपाल पुलिस एक एनीमेशन फिल्म तैयार कर रही है।

क्या है इस फिल्म में
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मंदसौर किसान आंदोलन पर एक एनीमेशन फिल्म तैयार कर रही है। इस फिल्म का काम लगभग पूरा हो चुका है। फिल्म की स्क्रिप्ट में साफ दिखाया गया है कि इस कांड के पीछे सरकार का हाथ नहीं था और पुलिस ने जो किया वह उस हालात के लिए जरूरी था। हालांकि अभी तक इस फिल्म के बारे में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है। लेकिन सूत्रों का कहना है कि फिल्म का काम लगभग खत्म हो रहा है। इस फिल्म को केन्द्र सरकार को दिखाने के बाद यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो