scriptयात्री खड़े रह गए और स्टेशन पर बिना रूके गुजर गई ट्रेन | puspak express nonstop in bhopal | Patrika News
भोपाल

यात्री खड़े रह गए और स्टेशन पर बिना रूके गुजर गई ट्रेन

भोपाल स्टेशन पर गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर दोनों की ड्यूटी भी चेंज होती है। इसके बावजूद इन्होंने भी गाड़ी नहीं रोकी। इधर, सिग्नल विभाग ने ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल दे दिया और उसने गाड़ी मेन लाइन पर दौड़ा दी। 

भोपालJan 07, 2017 / 08:05 am

rb singh

indian railway

indian railway

भोपाल. लखनऊ से चलकर मुंबई सीएसटी तक जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस में बैठे भोपाल के यात्रियों की शुक्रवार को जान हलक में आ गई। टे्रन को प्लेटफार्म नंबर-दो पर रुकना था, लेकिन वह धड़धड़ाती हुई मेन लाइन से गुजर गई।

टे्रन को रुकता न देख यात्रियों में चींख-पुकार मच गई। कुछ यात्रियों ने टे्रन की चेन पुलिंग की। एक किमी आगे ट्रेन बीच पटरियों पर रुकी। मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे अफसरों में हड़कंप मच गया। यह लापरवाही इसलिए भी गंभीर है, क्योंकि जीएम गिरीश पिल्लई शुक्रवार को ही सुविधाओं को लेकर राजधानी में सांसदों से चर्चा करने आए थे। 12533 पुष्पक एक्सप्रेस 10 घंटे की देरी से दोपहर 03.32 बजे भोपाल पहुंची। एनाउंमेंट के बाद यात्री और ट्रेन के क्रू मेंबर दोनों को टे्रन में बैठाया गया। पीआरओ आईए सिद्दीकी का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है।

यात्रियों ने खींची टे्रन, एनाउंसमेंट कर बैठाए गए क्रू मेंबर और लोग
टे्रन जब बिना प्लेटफार्म के निकल गई तो कुछ यात्रियों ने इसकी चेन पुलिंग कर दी। किसी तरह गाड़ी रुकी और यात्री उतरे। इधर टे्रन के मेन लाइन पर आने को लेकर जब रेलवे के अधिकारियों को पता चला तो खलबली मच गई। किसी तरह एनाउंमेंट के बाद यात्री और ट्रेन के क्रू मेंबर दोनों को टे्रन में बैठाया गया। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

दे दिया सिग्नल
भोपाल स्टेशन पर गाड़ी के गार्ड और ड्राइवर दोनों की ड्यूटी भी चेंज होती है। इसके बावजूद इन्होंने भी गाड़ी नहीं रोकी। इधर, सिग्नल विभाग ने ड्राइवर को ग्रीन सिग्नल दे दिया और उसने गाड़ी मेन लाइन पर दौड़ा दी।

Hindi News/ Bhopal / यात्री खड़े रह गए और स्टेशन पर बिना रूके गुजर गई ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो