scriptनए साल में मिल सकता है 7वें वेतनमान का तोहफा | Seventh pay commission in mp | Patrika News
भोपाल

नए साल में मिल सकता है 7वें वेतनमान का तोहफा

माना जा रहा है जैसे ही मुख्यमंत्री का इशारा होगा और सातवां वेतनमान दे दिया जाएगा।उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों को नए साल के तोहफे में सातवां वेतनमान मिल सकता है।

भोपालDec 23, 2016 / 12:20 pm

sanjana kumar

seventh pay commission

seventh pay commission

भोपाल। प्रदेश सरकार जल्द ही अपने कर्मचारियों को सातवें वेतनमान का लाभ दे सकती है। इस संदर्भ के संकेत गुरुवार को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए। वहीं वित्त विभाग वेतनमान को लेकर तैयारियां पूरी कर चुका है। माना जा रहा है जैसे ही मुख्यमंत्री का इशारा होगा और सातवां वेतनमान दे दिया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि कर्मचारियों को नए साल के तोहफे में सातवां वेतनमान मिल सकता है।


ऐसे बढ़ी वेतनमान मिलने की उम्मीद

* प्रदेश के 9 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को तीन माह से सातवें वेतनमान का इंतजार है।
* सरकार ने पहले दशहरा और फिर दीपावली पर वेतनमान देने की घोषणा भी की थी, पर इस घोषणा पर अब तक अमल नहीं किया गया है।
* कई कर्मचारी संगठनों ने मुख्यमंत्री से अलग-अलग मिलकर 7वां वेतनमान देने की मांग की है। 
* गुरुवार को मप्र राज्य कर्मचारी संघ का प्रतिनिधिमंडल भी मुख्यमंत्री चौहान से मिला। 
* संघ के महामंत्री एमके सक्सेना ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इसी माह सातवां वेतनमान देने का भरोसा दिलाया है। 
* हालांकि वित्त मंत्री जयंत मलैया ने इस संबंध में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।


आयोग की सिफारिशें हों पूरी

प्रतिनिधिमंडल में शामिल राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कौरव, निर्मला रोकड़े, महेंद्र सक्सेना, संतोष शर्मा, नरेश शर्मा, शिवपाल सिंह सहित अन्य ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर अग्रवाल वेतन आयोग की कर्मचारी हितैषी अनुशंसाओं को शीघ्र लागू करने की मांग भी की है।

Hindi News/ Bhopal / नए साल में मिल सकता है 7वें वेतनमान का तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो