scriptकम नंबर आने पर माता-पिता के डांटने पर बेटे नें लगाई फांसी | Students on the low number caused by hanging | Patrika News
भोपाल

कम नंबर आने पर माता-पिता के डांटने पर बेटे नें लगाई फांसी

डीपीएस का है छात्र, इकलौते बेटे की मौत से घर में पसरा सन्नाटा

भोपालJul 03, 2016 / 03:24 am

Krishna singh

hanging

hanging

भोपाल. एग्जाम में कम नंबर आने से माता-पिता के डंटाने से डीपीएस के एक छात्र ने फांसी लगा ली। जिससे उसकी मौत हो गई।
चूना भट्टी पुलिस के अनुसार डीपीएस स्कूल में सातवीं कक्षा के छात्र दिव्यांश अग्रवाल (13) पुत्र रमेश अग्रवाल निवासी दीपक में रहता था। एग्जाम में कम नंबर आने पर शनिवार को माता-पिता द्वारा डांटने पर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।रात में उसकी मम्मी ने देखा तो पिता को हादसे की सूचना दी। बच्चे को फंदे से उतारकर परिजन उसे हमीदिया अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी । पुलिस ने उसके घर जाकर पड़ताल शुरू की उसके लैपटॉप में एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा है कि मम्मी-पापा की डांट से मैं आहत था मेरे नम्बर कम आए हैं। इसलिए मैं आत्महत्या कर रहा हूं दिव्यांश के पिता की हमीदिया रोड पर केबल वॉयर की दुकान है वह ईकलौता बेटा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो