scriptसैलरी से 24 गुना ज्यादा तक लोन ले सकेंगे एमपी के मास्साब, जानें क्यों… | Teachers to get 24 time more loan in Madhya pradesh | Patrika News

सैलरी से 24 गुना ज्यादा तक लोन ले सकेंगे एमपी के मास्साब, जानें क्यों…

locationभोपालPublished: Oct 23, 2016 11:01:00 am

Submitted by:

Anwar Khan

एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण योजना के तहत एसबीआई से पांच साल के लिए ऋण हेतु एक लाख रुपए पर करीब 2250 रुपए ईएमआई आएगी।

rate

rate

भोपाल। मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले मास्टर साहब अब अपने वेतन का 24 गुना तक लोन ले सकेंगे। पहले उनको केवल बेसिक वेतन का 12 गुना ही लोन मिलता था यानि अब उन्हें दो गुना लोन मिल सकेगा। दरअसल अब भारतीय स्टेट बैंक ने शासकीय वेतनधारी शिक्षकों के लिए एक्सप्रेस क्रेटिक ऋ ण सीमा 12 गुना मूल वेतन से बढ़ाकर कुल वेतन प्राप्ति का 24 गुना ऋ ण की पात्रता कर दी है।




ऐसे समझें
पहले शिक्षक को बेसिक का 12 गुना लोन मिलता था यानि शिक्षक का बेसिक वेतन 7 हजार से 10000 तक है तो उसको 84 हजार से 1.20 लाख रुपए तक का लोन मिलता था, लेकिन अब शिक्षक को कुल वेतन का 24 गुना लोन मिलेगा यानि यदि शिक्षक का कुल वेतन 30 से 45 हजार रुपए तक है तो उसको 7 लाख से 10 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा।




एक लाख रुपए पर आएगी 2250 रुपए ईएमआई
एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण योजना के तहत एसबीआई से पांच साल के लिए ऋण हेतु एक लाख रुपए पर करीब 2250 रुपए ईएमआई आएगी। ऋण राशि का 0.75 प्रतिशत प्रक्रिया शुल्क तथा इस पर सेवा कर देय होगा। एसबीआई के सहायक महाप्रबंधक (जनसंपर्क व सामाजिक सेवा बैंकिंग) उदय भागवत के मुताबिक एसबीआई में खाता न होने की स्थिति में आवेदक जिस दिन बैंक में खाता खोलेगा उसी दिन ऋण मंजूर किया जा सकता है और ऋण वितरण भी कर दिया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो