scriptदूसरे दिन भी धमाके के साथ हुआ गड्ढा | The second day of the blast crater with | Patrika News
बीकानेर

दूसरे दिन भी धमाके के साथ हुआ गड्ढा

ग्राम पंचायत गौडू में गुरुवार को दूसरे दिन भी धमाके के साथ जमीन धंस गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ

बीकानेरFeb 05, 2016 / 05:27 am

मुकेश शर्मा

bikaner

bikaner

बीकानेर,बज्जू।ग्राम पंचायत गौडू में गुरुवार को दूसरे दिन भी धमाके के साथ जमीन धंस गई। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। बुधवार देर शाम गांव में जम्भेश्वर मंदिर के पास धमाके के साथ एक गड्ढा हो गया था। इसमें एक ट्रैक्टर टैंकर धंस गया था। उसे जेसीबी से निकाला गया। गांव के सुरेश गोदारा ने बताया कि बुधवार को गांव के बीच अस्पताल के अंदर सुबह तेज धमाका हुआ। इससे चारदीवारी के पास 5 से 8 फीट गहरा व 5 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया था। उस समय पास में कोई नही था। इससे कोई जनहानि नहीं हुई है।

इनका कहना है

डूंगर कॉलेज के भूगर्भ विज्ञान के व्याख्याता अरूण शांडिल्य ने बताया कि गड्ढे होने का मुख्य कारण जमीन में चूना पत्थर है। चूना पत्थर जमीन के अन्दर पानी के साथ घुलकर जगह बना देता है। इससे उस जगह पर जमीन धंसी जाती है। जमीन में उस स्थान पर प्राकृतिक रूप अथवा मानव निर्मित खदान हो तब भी इस प्रकार की घटना हो सकती है। साथ ही भू कम्पन, दबाव अथवा उस स्थान के आस-पास पानी की अधिकता से भी जमीन में स्थान बन जाता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो