scriptहीरो पैशन एक्सप्रो: पावर और स्टाइल का बेजोड़ नमूना | Hero Passion Xpro review | Patrika News

हीरो पैशन एक्सप्रो: पावर और स्टाइल का बेजोड़ नमूना

Published: Jan 13, 2015 02:38:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी हिट हो चुकी पैशन सीरीज बाइक्स में इजाफा करते हुए पैशन लॉन्च की है

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी हिट हो चुकी पैशन सीरीज बाइक्स में इजाफा करते हुए पैशन एक्सप्रो बाइक को लॉन्च किया है। कंपनी अपनी इस बाइक में शानदार ग्राफिक्स तथा नए फीचर्स के साथ कई सारे नए फीचर्स दिए हैं जो इसें आकर्षक तथा शानदार बनाते हैं।

खास फीचर्स-
हीरो पैशन एक्सप्रो में खास फीचर्स तौर पर डिजिटल एनालॉग कॉबो मीटर कंसोल, ट्रेजोइडल मल्टी-फोकल हेडलैम्प, स्टाइलिश ग्राफिक्स तथा फ्रंट डिस्क ब्रेक्स तथा टयूबलैस टायर्स दिए हैं। इनके चलते हीरो की यह बाइक काफी आक र्षक लगती है।

इंजन पावर तथा माइलेज-
हीरो पैशन एक्सप्रो में 109.1 सीसी का एयरकूल्ड, 4 स्टॉक सिंगल सिलेंडर ओएचसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 8.7 पीएस का पावर तथा तथा 9.36 एनएम का टॉर्क देता है। इसमें फुल ट्रांसिस्टोजिज्ड इग्निशन सिस्टम दिया गया है जो इसका माइलेज बढ़ाने में सक्षम है। 4 स्पीड गियरबॉक्स वाली यह बाइक 40 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार में 60 से 65 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

वेरियंट तथा कीमत-
फीचर्स के आधार यह 5 वेरियंट्स में उपलब्ध है
1. एक्सप्रो ड्रम किक स्पॉक, इसकी कीमत 47300 रूपए है।
2. एक्सप्रो ड्रम किस कास्ट, इसकी कीमत 48300 रूपए है।
3. एक्सप्रो ड्रम सेल्फ स्पॉक, इसकी कीमत 49300 रूपए है।
4. एक्सप्रो ड्रम सेल्फ कास्ट, इसकी कीमत 50300 रूपए है।
5. एक्सप्रो डिस्क सेल्फ कास्ट, इसकी कीमत 52300 रूपए है। (सभी कीमतें एक्स शोरूम दिल्ली के अनुसार)

कलर ऑप्शंस-
हीरो पैशन एक्सप्रो आठ कलर्स में उपलब्ध है वायब्रेंट ब्लू, स्पोर्ट्स रेड, लीफ ग्रीन मेटेलिक, फोर्स सिल्वर मेटेलिक तथा इलेक्ट्रिक येलो मेटेलिक के सिंगल कलर ऑप्शन तथा ब्लैक विथ हैवी ग्रे, ब्लैक विथ स्पोर्ट्स रेड और ब्लैक विथ फोरेस्ट ब्लू इन डयूल टोन कलर्स में उपलबध है।

इनसें है मुकाबला-
पावर तथा परफोर्मेस के मामले में हीरो पैशन एक्सप्रो बाइक यामाहा जी5, टीवीएस स्टार तथा होंडा सीबीआर, बजाज डिस्कवर तथा सुजुकी हयाते जैसी बाइक्स की टक्कर की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो