script

ये है सबसे किफायती बाइक, देती है 240 का माइलेज!

Published: Jan 24, 2016 12:35:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

यह सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली है जिसे अमरीकन कंपनी ने बनाया है

Zero S

Zero S

नई दिल्ली। अब एक ऐसी बाइक भी आ चुकी है जिसका माइलेज सुनकर कोई भी चौंक सकता है। इस बाइक को अमरीकन कंपनी ने बनाया है, हालांकि यह बाइक फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं हैं। यह एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जिसे जीरो एस नाम से पेश किया गया है। यह दमदार इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल जो जबरदस्त पावर के साथ-साथ शानदार माइलेज भी देती है।

240 किलोमीटर का देती है माइलेज
जीरो एस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का जेडएफ9.8 वेरियंट एकबार फुल चार्ज होने पर लगभग 150 किमी, जेडएफ13.0 लगभग 200 किमी और जेडएफ13.0+ लगभग 240 किमी तक की दूरी तय करते हैं। इस मोटरसाइकल की एवरेज टॉप स्पीड लगभग 140 किमी है।

खूबसूरत डिजाइन
बेहद की खूबसूरती से डिजाइन की गई यह बाइक तीन वैरियंट्स में आती है जिनमें जीरो एस जेडएफ9.8, जीरो एस जेडएफ13.0 और जीरो एस जेडएफ13.0+पावर टैंक शामिल है। इस मोटरसाइकल के पावरपैक को पूरी तरह चार्ज होने में 2 से 10 घंटे तक का समय लगता है। जीरो एस बाइक के तीनों ही वैरियंट्स में एयर-कूल्ड, रेडियल फ्लक्स जेड-फोर्स ब्रशलेस मोटर लगया गया है जिससे अधिकतम 54एचपी की ताकत और 92एनएम तक टॉर्क पैदा हो सकता है।

इतनी है लाइफ
जीरो एस जेडएफ9.8 की लाइफ 4,38,000 किलोमीटर, जेडएफ13.0 की लाइफ 5,83,000 किलोमीटर और जेडएफ13.0+ की लाइफ 7,13,000 किलोमीटर तक है। जीरो की इन बाइक्स में जेड-फोर्स लि-आयन इंटेलिजेंट पावर पैक लगाया गया है।

शानदार राइडिंग एक्सपीरियंस
जीरो एस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल के तीनों ही वैरियंट्स में क्लचलेस डायरेक्टर ड्राइव ट्रांसमिशन दिया गया है। इसकी वजह से शहरों की तंग गलियों में इस मोटरसाइकल को चलाना थोड़ा आसान हो जाता है। इस मोटरसाइकल में काफी दमदार सस्पेंशन लगाए गए हैं जो आपको ऊबड़-खाबड़ रास्तों पर भी तकलीफ का अहसास नहीं होने देते।

ट्रेंडिंग वीडियो