script8.32 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है ये बाइक | Bajaj Dominar 400 price list revealed in india | Patrika News

8.32 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है ये बाइक

Published: Jan 06, 2017 01:16:00 pm

बजाज की डॉमिनर 400 बाइक का इंजन इतना दमदार है कि यह मात्र 8.32 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है

Dominar 400

Dominar 400

नई दिल्ली। बजाज की न्यू बाइक डॉमिनर 400 सीसी की कीमतों को लेकर काफी समय से बाजार में अनुमान लगाया जा रहा था लेकिन आज खुद बजाज कपंनी ने इस राज से पर्दा उठा दिया है। बाइक कपंनी बजाज ने डॉमिनर 400 की कीमत का खुलासा कर दिया है।

डॉमिनर 400 की कीमत मात्र 1 लाख 36 हजार रुपए निर्धारित
बजाज ने डॉमिनर 400 की कीमत मात्र 1 लाख 36 हजार रुपए निर्धारित की है। इतनी कम कीमत पर डॉमिनर को लॉन्च करके बजाज ने अपनी प्रतिद्वंदी बाइक कपंनियों को तगड़ा झटका दिया। आपको बता दें डॉमिनर 400 में 373cc सिंगल सिलेंडर DTS-i इंजन लगा हुआ है। यह इंजन 800rpm पर 34.5bhp पावर और 8500rpm पर 35nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में स्लिपर क्लच के साथ 6 स्पीड ट्रांसमिशन ऑप्शन भी दिया गया है। 

8.32 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ती है ये बाइक
इस बाइक की खासियत की अगर हम बात करे तों इस बाइक का इंजन इतना दमदार है कि यह मात्र 8.32 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है। इसकी हाईऐस्ट स्पीड 155 किमी प्रति घंटा है और इसमे लगा डुअल चैनल एबीएस इस बाइक को और भी सेफ बनाता है। आपको बता दें पहले इस बाइक का नाम ‘पल्सर’ रखा जा रहा था लेकिन अंत में इसके नाम में बदलाव करते हुए ‘डॉमिनर’ रखा गया। पुरानी पल्सर बाइक की तुलना में डॉमिनर 400 में कई अहम बदलवा किए गए है।

लंबी यात्रा के लिए बाइक की सीट और हैंडिल में बदलाव किए गए है
डॉमिनर 400 बाइक का मास्क USD टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क को बदलकर कन्वेंशनल टेलीस्कोपिक यूनिट में बदल दिया गया है। अपने दमदार और हाईटेक लुक के कारण यह बाइक रॉयल एन्फील्ड, हिमालयन, केटीएम ड्यूक 390 और BMW की अपकमिंग बाइक G310R को न सिर्फ टक्कर देगी बल्कि कीमत में भी अब यह बाइक इन बाइकों की तुलना में काफी किफायती है। लंबी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए इस बाइक सीट और हैंडिल में बदलाव किए गए है। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो