script

खुशखबरी! अब 125cc मॉडल में भी मिलेगी ये ऐतिहासिक बजाज बाइक

Published: Dec 01, 2016 03:02:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

बजाज अपनी लोकप्रिय बाइक V15 का 125 सीसी इंजन मॉडल लेकर आ रही है

Bajaj V15

Bajaj V15

नई दिल्ली। बजाज आॅटो अपनी लोकप्रिय बाइक V15 को अब 125सीसी मॉडल में भी लेकर आ रही है। कंपनी इसे बजाज वी12 नाम से लेकर आ रही है जिसकी कीमत 56,200 रुपए रखी जाएगी। गौरतलब है कि वी15 बाइक में 150सीसी का DTSI इंजन दिया गया है। लेकिन अब इस बाइक के नए मॉडल में 125सीसी इंजन दिया जा रहा है। इस वजह से अब कम कीमत वाली बाइक खरीदने की चाहत रखने वाले भी इसे खरीद सकेंगे।

कंपनी ने शुरू किया प्रोडक्शन
कंपनी के प्रेसिंडेट एरिक वास ने कहा है कि बजाज वी12 बाइक भी ग्राहकों को काफी पसंद आएगी। उन्होंने कहा कि कंपनी ने बजाज वी12 125 सीसी मॉडल का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। इस बाइक को दिसंबर 2016 तक आधिकारिक तौर पर लांच कर दिया जाएगा।

अब तक बिकी 1.6 लाख बाइक्स
बजाज V15 बाइक भारत में हिट रही है। कंपनी अब तक 1.6 लाख वी15 बाइक्स बेच चुकी है। इस बाइक में 149.5cc,सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, SOHC 2 वाल्व, एयर कूल्ड DTS-i इंजन लगा है जो 7500 rpm पर 12 PS की पावर और 5,500 rpm पर 13 Nm का टार्ज जनरेट करता है। वहीं, बजाज वी12 बाइक में लगा 125 सीसी इंजन अब तक का सबसे दमदर 125 सीसी इंजन होगा। हालांकि अब इस बाइक को लोग कितना पसंद करते हैं ये तो लांच होने के बाद ही पता चलेगा।

ऐसे है ऐतिहासिक बाइक
बजाज वी15 बाइक को ऐतिहासिक बाइक इसलिए कहा जाता क्योंकि इसे भारतीय नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के लोहे से बनाया गया है। गौरतलब है कि आईएनएस विक्रांत भारत—पाक युद्ध के दौरान अपनी अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन बाद में इसे रिटायर कर दिया गया। इस पोत के स्क्रैप को बजाज ने खरीदा और उसके स्टील से बजाज वी15 बाइक बनाई।

ट्रेंडिंग वीडियो