scriptऎसी होगी बीएमडब्लू की नई बाइक, जानिए खास फीचर्स | BMW Path 22 concept model displayed, launch in 2016 | Patrika News

ऎसी होगी बीएमडब्लू की नई बाइक, जानिए खास फीचर्स

Published: Jun 24, 2015 03:10:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

1170 सीसी इंजन वाली इस स्क्रंबलर बाइक को निकोलाई स्कलेटर आर्टिस्ट ने डिजायन किया है

BMW Path 22

BMW Path 22

नई दिल्ली। सुपरबाइक्स बनाने वाली कंपनी बीएमडब्लू मोटार्ड अब नई स्टाइल वाली बाइक लेकर आ रही है। कंपनी की यह स्क्रंबलर स्टाइल वाली बाइक है। इसका कंसेप्ट मॉडल पाथ 22 नाम से फ्रांस के बैरित्ज में आयोजित हुए व्हील्स एंड वेव्स फेस्टिवल के दौरान डिस्पले किया गया है। यह बाइक रोडलेंड सेंड्स तथा सर्फबोर्ड एक्सपर्ट मेसोन डयेर की विशेषताओं से लैस है।

यह भी देखें- बाइक नहीं जैकपॉट है ये! 100 दिन में बिकी 1.5 लाख यूनिट्स

आर्टिस्ट ने किया है डिजायन
स्क्रंबलर स्टाइल वाली इस BMW Path 22 बाइक के कंसेप्ट मॉडल को कंपनी ने आर्टिस्ट निकोलाई स्कलेटर के साथ मिलकर डिजायन किया है। इसमें साइलेंसर एक्रापोविक से बनाया हुआ दिया गया है। इसके अलावा यह बाइक स्टाइलिश ईधन टैंक, वनपीस छोटी सीट, स्टालिश अलॉय व्हील तथा राउंड शेप वाली हेडलाइट आदि दिए गए हैं।


यह भी देखें- होंडा ने उतारी 1.18 करोड़ की बाइक, फीचर्स जानकर रह जाओगे हैरान


जबरदस्त है पावर
बीएमडब्लू पाथ 22 बाइक में 1170 सीसी बॉक्सर इंजन दिया गया है। यह इंजन 110 बीएचपी का पावर तथा 119 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी के मुताबिक इस कंसेप्ट का प्रोडक्शन मॉडल 2016 तक लाया जा रहा है। इसके बाद यह बाइक मार्केट में उपलब्ध होगी। भारत में यह बाइक ट्रांयफ, यामाहा, हार्ले डेविडसन तथा दुकाटी की बाइक्स को चुनौति पेश करने वाली होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो