scriptइटालियन कंपनी की धूम! भारत में एकसाथ उतारी 12 बाइक्स | Ducati brings Monster and Scrambler Series bikes in India | Patrika News

इटालियन कंपनी की धूम! भारत में एकसाथ उतारी 12 बाइक्स

Published: Mar 03, 2015 09:47:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

Ducati कंपनी लेकर आई है मोनस्टर सीरीज की 8 और स्क्रंबलर की 5 बाइक्स



नई दिल्ली। इटालियन कंपनी दुकाती भारतीय बाइक्स मार्केट में धूम मचाने जा रही है। कंपनी अपने ब्रांड की एकसाथ 12 बाइक्स लेकर आई है। इन सभी बाइक्स को भारत में सीबीयू यूनिट के तहत भारत में उतारा जा रहा है। इन बाइक्स में Monster सीरीज की 8 और Scrambler सीरीज की 5 बाइक्स शामिल है।

लॉन्च से पहले सभी की कीमत आउट-
हालांकि इन बाइक्स को जल्द ही आफिशियल तौर पर लॉन्च किया जा रहा है, लेकिन इससे पहले ही इन सभी बाइक्स की कीमत आउट हो चुकी है। ये सभी बाइक्स 6.38 लाख रूपए से 25.74 लाख रूपए के बीच में उपलब्ध होंगी।

Ducati Monster सीरीज की बाइक्स-
कंपनी ने अपनी इस सीरीज के तहत 8 बाइक्स लॉन्च करने जा रही है जिनमें मोनस्टर 795, 796 एस2आर, 796 एबीएस कॉर्स स्ट्रिप, 821 डार्क, 821, 1200, 1200एस तथा 1200एस स्ट्रिप शामिल है। इन सभी बाइक्स की कीमत 6.98 लाख रूपए से 25.74 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) के बीच में है।

Ducati Scrambler सीरीज की बाइक्स-
इस सीरीज के तहत कंपनी 5 बाइक्स लेकर आई है जिनमें आईकन रेड, आइकन येलो, अरबन एंडयूरो, क्लासिक तथा फुल थ्रोटल शामिल है। जिनकी कीमत 6.38 लाख रूपए से 7.54 लाख रूपए के बीच में है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो