scriptहीरो लॉन्च करेगी 620सीसी की ये जबरदस्त सुपरबाइक, जानिए कीमत | hero motocorp hastur in India set for 2017 | Patrika News

हीरो लॉन्च करेगी 620सीसी की ये जबरदस्त सुपरबाइक, जानिए कीमत

Published: Nov 27, 2016 11:14:00 am

Submitted by:

Anil Kumar

हीरो मोटोकॉर्प इस मॉडल के साथ सुपरबाइक सेगमेंट में कूद रही है

hero hastur

hero hastur

नई दिल्ली: देश की सबसे बडी टूव्हीलर बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले साल अपनी सुपरबाइक हस्टर को लॉन्च करने जा रही है। हीरो हस्टर में 620cc का पावरफुल इंजन दिया गया है। आपको बता दें कि देश में 2017 में कई सस्ती सुपरबाइक्स लॉन्च होने जा रही है। इसी के साथ ही हीरो भी 2017 में अपनी यह बाइक लॉन्च करने जा रही है। माना जा रहा है कि हीरो हस्टर की कीमत 3.5 से 4 लाख रुपए तक हो सकती है।

इनसे होगा मुकाबला
हीरो मोटोकॉर्प ने सबसे पहले अपनी इस पावरफुल बाइक का कॉन्सेप्ट 2014 ऑटो शो में पेश किया था। उस वक्त भी हेस्टर ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। इसके बाद इस बाइक को 2016 में हुए ऑटो एक्स्पो के दौरान भी पेश किया गया था। हीरो हस्टर कंपनी की अभी तक की सबसे पावर फुल बाइक है। कंपनी इस बाइक की काफी टाइम से इस बाइक की टेस्टिंग भी कर रही थी। इस दौरान यह बाइक जयपुर में भी नजर आई थी। भारतीय मार्केट में इस बाइक का सीधा मुकाबला कावासाकी ER-6n, होंडा CB500F और ट्राइंफ स्ट्रीट ट्रिपल जैसी बाइक्स से होगा।

दमदार इंजन से लैस
हीरो हस्टर में लिक्विड कूल्ड DOHC 4 वाल्व, 2 सिलेंडर, पेरेलल ट्विन इंजन दिया गया है जो 78.9bhp का पावर और 7750rpm पर 72nm टॉर्क जनरेट करता है। इस बाइक में 6 गियर बॉक्स दिए गए हैं। इस बाइक की टॉप स्पीड 240kmph है। इस बाइक को 0 से 100 किमी की स्पीड पकड़ने में महज 3.8 सेकंड लगते हैं। इसका वजन 160kg है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो