scriptचालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प को हुआ 914 करोड़ का मुनाफा | Hero MotoCorp Q1 net profit up 3.5% at Rs 914 crore | Patrika News

चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में हीरो मोटोकॉर्प को हुआ 914 करोड़ का मुनाफा

Published: Jul 26, 2017 05:10:00 pm

शीर्ष दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 914 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। 

hero mototcorp

hero mototcorp

मुंबई। टू-व्हीलर कंपनी हीरो मोटोकॉर्प आॅटोमोबाइल मार्केट में अच्छा बिजनेस कर रही है। इसका जीता जागता उदाहरण है कि चालू वित्त वर्ष की प​हली तिमाही में मिली जबरदस्त ग्रोथ है।

बता दें देश की शीर्ष दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड ने 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 914 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। पहली तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 3.5 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई।

बीएसई (बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज) को दाखिल नियामकीय रिपोर्ट में कंपनी ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसे कुल 914 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 883.09 करोड़ रुपये थी।

समीक्षाधीन अवधि में कंपनी को कुल 8,744.61 करोड़ की आय हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि की बात करें तो इस अवधि में हीरो मोटोकॉर्प ने 8,131.03 करोड़ रुपए कमाई की थी। 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो