script

होंडा ने शानदार फीचर्स के साथ उतारा सीबी हॉर्नेट 160R स्पेशल एडिशन

Published: Aug 20, 2016 03:02:00 pm

Submitted by:

Anil Kumar

होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर के इस स्पेशल एडिशन को नए पेंट के साथ उतारा गया है

Honda CB Hornet 160R Special Edition

Honda CB Hornet 160R Special Edition

नई दिल्ली। होंडा मोटरसाइकि एंड स्कूटर्स इंडिया ने युवाओं की पसंद को ध्यान में रखते हुए अपनी सीबी हॉर्नेट 160आर का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने इस एडिशन को नई ड्यूलटोन पेंट स्कीम के साथ स्टैंडर्ड तथा सीबीएस इन दोनों वेरियंट्स में उतारा है। इन दोनों ही वेरियंट्स की कीमत क्रमश: 81413 रूपए और 85912 रूपए रखी गई है। इस तरह यह बाइक पहले से उपलब्ध सिंगल टोन वर्जन से लगभग 980 रूपए ज्यादा कीमत वाली है।

ये फीचर्स हैं खास
होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर स्पेशल एडिशन में ऑल मेट्ट ब्लैक थीम के साथ कॉन्ट्रास्ट डेकल्स तथा व्हील पिन्सट्रिप दिए गए गए हैं। इसे स्ट्रिकिंग ग्रीन तथा मार्स ऑरेंज कलर ऑप्शंस में उपलब्ध कराया गया है। यह बीएस4 कॉम्प्लेंट सिंगल सिलेंडर एयरकूल्ड 162.71 सीसी इंजन से लैस है। इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं।
Honda CB Hornet 160R Special Edition

इनसे हैं सीधी टक्कर
होंडा सीबी हॉर्नेट 160आर स्पेशल एडिशन में डायमंड टाइप फ्रेम दिया गया हैं। इसमें स्टाइलिस स्पिलिट स्पॉक अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। डिस्क ब्रेक्स के साथ आने वाली इस बाइक में सीबीएस (कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम) दिया गया है। इसके अलावा यह ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लाइट, मस्क्यूलर टैंक समेत कई आकर्षक फीचर्स से लैस है। अपने सेगमेंट में इस बाइक की सीधी टक्कर यामाहा एफजेड-एस वी2.0, सुजुकी जिक्सर, बजाज पल्सर एएस150 तथा हीरो एक्सट्रीम स्पोर्ट्स जैसी बाइक्स हैं।

ट्रेंडिंग वीडियो