scriptहोंडा ने हॉर्नेट 160आर का स्पेशल एडिशन उतारा | Honda launches special edition of hornet 160R | Patrika News

होंडा ने हॉर्नेट 160आर का स्पेशल एडिशन उतारा

Published: Sep 06, 2016 12:42:00 am

163 सीसी इंजन वार्ली सीबी हॉर्नेट 160आर अपनी श्रेणी में सबसे शक्तिशाली इंजन से युक्त है

Honda CB Hornet

Honda CB Hornet

नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता होंडा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड ने सोमवार को स्पोट्र्स बाइक सीबी हॉर्नेट 160आर का विशेष संस्करण बाजार में उतारा। सीबी हॉर्नेट 160आर का यह विशेष संस्करण दो नए रंगों स्ट्राइकिंग ग्रीन और मार्स ओरेन्ज में उपलब्ध है। इसके अलावा स्ट्राइकिंग रिम स्ट्राइप्स से युक्त 5 स्पोक स्प्लिट एलॉय व्हील्स से युक्त है। 163 सीसी इंजन वार्ली सीबी हॉर्नेट 160आर अपनी श्रेणी में सबसे शक्तिशाली इंजन से युक्त है।

होण्डा इको टेकनोलोजी से लैस लांग स्ट्रोक इंजन एक्स्ट्रा टोर्क और सुपर माइलेज का अनुभव प्रदान करता है। सीबी हॉर्नेट 160आर इस श्रेणी की पहली मोटरसाइकलों में से एक है जो अप्रैल 2017 के विनियमों के अनुसार बीएस-4 मानदण्डों पर खरी उतरती हैं।

होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा. लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (विज्ञापन एवं विपनण) यदविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा शुरूआत से ही सीबी हॉर्नेट 160आर को युवा मोटरसाइकल प्रेमियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। ऐसे में अत्याधुनिक स्टाइल से युक्त इस नए संस्करण का लॉन्च उन्हें कमाल का अनुभव प्रदान करेगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो